KNEWS DESK- खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स, केमिकल ट्रीटमेंट और दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन इनका असर अक्सर कुछ समय बाद खत्म हो जाता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल तरीके से सॉफ्ट, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहती हैं, तो चुकंदर यानी बीटरूट से बना होममेड फेस पैक आपके लिए परफेक्ट विकल्प है।

चुकंदर में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को अंदर तक पोषण देते हैं। यह टैनिंग, पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और झाइयों को कम करके स्किन की रंगत निखारने में बेहद प्रभावी माना जाता है।
क्यों है चुकंदर स्किन के लिए फायदेमंद?
घर पर चुकंदर से बनाएं स्क्रब और फेस मास्क
चुकंदर स्क्रब कैसे बनाएं
यह स्किन को डीप क्लीन कर पोर्स को साफ करता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चुकंदर का जूस, 1 चम्मच कॉफी पाउडर लें । इसके बाद चुकंदर को हल्का कद्दूकस करें या पीसकर उसका जूस निकाल लें। फिर इस जूस में कॉफी पाउडर मिलाकर गाढ़ा स्क्रब तैयार करें। हल्के हाथों से 2–3 मिनट चेहरे पर मसाज करें। 10–15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।यह स्क्रब डेड स्किन हटाकर स्किन को तुरंत क्लीन, स्मूद और ब्राइट करता है।
चुकंदर फेस मास्क कैसे बनाएं
यह मास्क चेहरे को ग्लो, सॉफ्टनेस और ब्राइटनिंग देता है। इसको बनाने के लिए 1 चम्मच चुकंदर का जूस, 1 चम्मच बेसन,1 चम्मच गेहूं का आटा लें। इसके बाद एक बाउल में चुकंदर का जूस डालें। फिर इसमें बेसन और आटा मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। पहले ही इस्तेमाल में स्किन सॉफ्ट, गुलाबी और ग्लोइंग नजर आने लगती है।
चुकंदर फेस पैक लगाने के प्रमुख लाभ
- त्वचा को नेचुरल ब्राइटनिंग देता है।
- दाग-धब्बे, झाइयां और पिगमेंटेशन कम करता है।
- स्किन टोन को समान करता है।
- पिंपल्स और इंफेक्शन से बचाता है।
- उम्र बढ़ने के निशान कम करता है।
- स्किन को हाइड्रेट, टाइट और फ्रेश बनाता है।
अगर आप बिना किसी केमिकल के खूबसूरत, कांच जैसी चमकदार त्वचा चाहती हैं, तो चुकंदर से बना यह घरेलू नुस्खा आपकी स्किन के लिए एक नेचुरल बूस्टर की तरह काम करेगा। इसे हफ्ते में 2–3 बार अपनाएं और खुद फर्क महसूस करें!