KNEWS DESK- हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ़, मुलायम और चमकदार दिखे। लेकिन आज के समय में धूल, धूप, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण त्वचा पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक और हर्बल उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं।

हर्बल फेस वॉश त्वचा को गहराई से साफ करता है, पोषण देता है और स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से भी बचाता है। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और नियमित उपयोग से त्वचा में गजब का निखार ला सकते हैं।
हर्बल फेस वॉश बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 2 चम्मच चावल
- 2 चम्मच मसूर दाल
- 1 चम्मच कॉफी
- 1.5 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच चंदन पाउडर
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
हर्बल फेस वॉश बनाने का आसान तरीका
- सबसे पहले चावल और मसूर दाल को मिक्स करें और मिक्सी में बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
- अब इस मिश्रण में कॉफी, बेसन, चंदन पाउडर और हल्दी मिलाएं।
- इस पाउडर को एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें।
- इस्तेमाल करते समय 1-2 चम्मच पाउडर लें और उसमें थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।
- इसे सुबह और रात दोनों समय उपयोग में लाया जा सकता है।
हर्बल फेस वॉश के फायदे
- त्वचा को भीतर से पोषण देता है।
- दाग-धब्बे, टैनिंग और पिंपल्स की समस्या को कम करता है।
- सभी स्किन टाइप – ड्राई, ऑयली या सेंसिटिव – के लिए फायदेमंद।
- यह फेस वॉश केमिकल फ्री है और स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है।
- नियमित उपयोग से त्वचा साफ, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
स्क्रब की तरह भी करें इस्तेमाल

इस हर्बल फेस वॉश को आप हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और स्किन की नेचुरल चमक बढ़ती है।अगर आप बिना केमिकल्स के नेचुरल स्किनकेयर अपनाना चाहते हैं तो यह हर्बल फेस वॉश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे बनाना आसान है, सस्ता है और इसका असर भी बहुत प्रभावशाली है। नियमित इस्तेमाल से आप पाएंगे साफ, निखरी और हेल्दी त्वचा – वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।