KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वे लंदन में चल रही विंबलडन चैंपियनशिप में नजर आईं। वहां से उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें वे व्हाइट कोर्सेट मिडी ड्रेस, पोनीटेल हेयरस्टाइल और सटल मेकअप में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

हालांकि उर्वशी का ओवरऑल लुक काफी स्टाइलिश था, लेकिन फैंस की नजर उनके बैग पर लगे खास गुड्डों (डॉल्स) पर अटक गई। कुछ लोगों को यह क्यूट लगा, तो कई यूजर्स ने इसका जमकर मजाक उड़ाया।
क्या है खास उर्वशी के बैग में? लगे थे चार ‘लाबुबू डॉल्स’
उर्वशी के बैग पर चार अलग-अलग रंग के ‘लाबुबू डॉल्स’ लगे थे, जो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे। सोशल मीडिया पर इस पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले एक ने लिखा “4 लाबुबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला!” दूसरे ने लिखा “उर्वशी दीदी लगता है लाबुबू बेच रही हैं! किसी ने लिखा सिंड्रेला के हाथ में लाबुबू हालांकि कुछ फैंस को उनका यह अंदाज़ बेहद क्रिएटिव और क्यूट भी लगा।
गौरतलब है कि सिर्फ उर्वशी ही नहीं, कई अन्य सेलेब्स भी इन दिनों लाबुबू डॉल्स के कीरिंग्स और एक्सेसरीज के साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने भी इंस्टाग्राम पर लाबुबू के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं।
क्या है लाबुबू डॉल? क्यों हो रहा है इतना पॉपुलर?
- लाबुबू एक काल्पनिक कैरेक्टर है जिसे 2025 में हांगकांग के आर्टिस्ट ‘Kasing Lung’ ने बनाया था।
- इसे चीन की पॉपुलर टॉय कंपनी Pop Mart ने लॉन्च किया और मशहूर किया।
- इसका लुक किसी को डरावना, किसी को क्यूट, और कईयों को स्टाइलिश लगता है।
- इस ट्रेंड को और ज्यादा पॉपुलर किया K-Pop स्टार Lisa (Blackpink) ने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इसके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं।
- आज लाबुबू डॉल्स केवल बच्चों की चीज नहीं रही, बल्कि यह एक फैशन और स्टाइल सिंबल बन चुका है।
चाहे उनका ड्रेसिंग सेंस हो या एक्सेसरीज़ का चुनाव, उर्वशी रौतेला अपने लुक्स से चर्चा में रहना बखूबी जानती हैं। इस बार विंबलडन से उनकी तस्वीरें और उनके लाबुबू डॉल वाला बैग सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड बन गया है।