Eid 2023 : रमज़ान का महिना काफी पाक और बरकती माना जाता है , इस महीने लोग पुरे रोज़े रखते हैं , रोजा रखना काफी मुश्किल होता है , रोज़ेदार लोग दिन निकलने से पहले उठकर सहरी करते हैं , और नमाज़ पढ़ते हैं , फिर शाम को मकरिब कि अज़ान होते ही रोज़ा खोलते हैं , फिर मकरिब की नमाज़ पढ़ते हैं , और इस बरकती महीने के बाद ईद मनाई जाती है , सभी लोग पुरे साल ईद का इंतेजार करते हैं ईद के त्यौहार में अनेक प्रकार के पकवान पकाएं जाते हैं , सभी लोग नए नए कपडे पहनते हैं , तैयार होते वक़्त सबसे मुश्किल काम होता है हेयर स्टाइल करना , अधिकतर महिलाओं को ये समझ में नहीं आता है की वो किस तरह अपने बाल बनाये या उनके फेस के हिसाब से कौन सी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी , सभी ऐसा सोचतीं हैं कि आज के दिन कुछ अलग दिखना चाहिए , आज हम आपके लिए रोज से अलग और खुबसूरत दिखने की टेकनिक ही लेकर आये हैं , यह हेयर स्टाइल बनाने का तरीका काफी आसान है
बालों में बनायें स्लीक बन : आजकल सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस अलिक बन के प्रयोग से हेयर स्टाइल बनाती हैं , सूट हो साड़ी हो या कोई भी ड्रेस हो , सबमे ही ये स्लीक बन हेयर स्टाइल काफी जचती हैं , यह हेयर स्टाइल चौड़े माथे वालीं महिलाओं पर जादा अच्छी लगती हैं
वेब हेयर स्टाइल : यह हेयर स्टाइल बेहद कमाल की लगती है , इसमें बाल काफी घने लगते हैं , सहारा सूट में यह हेयर स्टाइल काफी कमाल की लगती है
स्ट्रेट हेयर : यदि आप सिंपल और खुले बाल रखना पसंद करती हैं , तो आप बालों को स्ट्रेट करके खुले रख सकती हैं , एथनिक वियर के साथ के खुले बाल आफी अच्छे लगते हैं
चोटी बनाएं : चोटी करने से लोग काफी कम्फ़र्टेबल महसूस करते हैं , और ईद के समय अधिकतर गर्मी होती है , ऐसे कुछ लोग चोटी करना पसंद करते हैं , अलग तरीके से चोटी बनाएं और इसमें एक्सेसिरिज जरुर लगायें
सॉफ्ट कर्ल : यदि आपके बाल लम्बे हैं तो आप उसे पीछे से हल्का हल्का कर्ल करलेंगी तो भी बहुत खुबसूरत लगेंगे एथनिक वियर के साथ बालों का ये कर्ल स्टाइल काफी कमल लगता है