सर्दियों में फटते हाथ-पैरों से परेशान हैं? घर पर बनाएं ये नेचुरल क्रीम, मिलेगी मुलायम और हेल्दी स्किन

KNEWS DESK- सर्दियों के मौसम में चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों की त्वचा पर भी सबसे ज्यादा असर पड़ता है। हाथ लगातार पानी, साबुन और ठंडी हवा के संपर्क में रहते हैं, जिसकी वजह से हथेलियों में क्रैक पड़ना, स्किन का रूखा होना, सिकुड़न, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अक्सर लोग फेस की देखभाल तो करते हैं, लेकिन हाथ-पैरों की स्किन को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे ओवरऑल पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है।

अगर आप भी चाहती हैं कि आपका चेहरा ही नहीं, बल्कि हाथ और पैर भी मुलायम और हेल्दी दिखें, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको एक ऐसी होममेड क्रीम के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर हाथ-पैरों की त्वचा को रिपेयर और पोषण दे सकती हैं।

घर पर हैंड क्रीम क्यों बनाएं?

बाजार में मिलने वाली क्रीम और लोशन में अक्सर सिंथेटिक खुशबू, पैराबेन और केमिकल प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं, घर पर बनी क्रीम पूरी तरह नेचुरल होती है, किफायती होती है और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित मानी जाती है। इसमें केवल वही चीजें मिलाई जाती हैं, जो त्वचा को असली फायदा देती हैं।

होममेड हैंड क्रीम के लिए जरूरी सामग्री

  • 2 चम्मच नारियल तेल या बादाम का तेल
  • 1 चम्मच पीला मोम (बीज़वैक्स)
  • विटामिन E के 2 कैप्सूल
  • 2–3 चुटकी हल्दी
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • टी-ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें (ऑप्शनल)

नारियल या बादाम का तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है, बीज़वैक्स स्किन पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, विटामिन E स्किन की लोच बढ़ाता है और हल्दी डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करती है।

क्रीम बनाने का तरीका

क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले डबल बॉयलर मेथड अपनाएं। एक बर्तन में पानी उबालें और उसके ऊपर दूसरा बर्तन रखें। ऊपर वाले बर्तन में पीला मोम और नारियल तेल डालकर धीमी आंच पर पिघलाएं। बीच-बीच में चलाते रहें, ध्यान रखें कि मिश्रण को पकाना नहीं है।

जब मोम और तेल अच्छी तरह मिल जाएं, तो बर्तन को आंच से उतारकर 1–2 मिनट ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें हल्दी, विटामिन E कैप्सूल का तेल और ग्लिसरीन मिलाएं। अगर खुशबू के लिए चाहें तो टी-ट्री या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं। सभी चीजों को गोल-गोल घुमाते हुए अच्छी तरह मिलाएं, जिससे क्रीम का टेक्सचर स्मूथ हो जाए। तैयार क्रीम को किसी साफ जार में भरकर स्टोर कर लें।

कैसे करें इस्तेमाल?

हर रात सोने से पहले हाथों और पैरों को धोकर सुखा लें। इसके बाद इस होममेड क्रीम को अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं और छोड़ दें। नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में हाथ-पैरों की रूखी और फटी त्वचा रिपेयर होने लगेगी और स्किन मुलायम, चमकदार और हेल्दी दिखेगी। इस सर्दी केमिकल युक्त क्रीम छोड़कर इस नेचुरल होममेड क्रीम को अपनाएं और हाथ-पैरों को दें खास देखभाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *