KNEWS DESK, सर्दी के मौसम में होंठ सबसे ज्यादा फटते हैं। ऐसे में होंठों को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप घी और नारियल तेल से लिप बाम बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर पर लिप बाम बनाने का तरीका।
सर्दियों में स्किन के साथ होंठों की केयर करना भी जरूरी होता है। क्योंकि सर्दी में स्किन के साथ ही होंठ भी सबसे ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। कई बार इस ड्राइनेस के चक्कर में होठों से खून भी निकलने लगता है। वैसे तो मार्केट में लिप केयर के कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं जैसे, लिप बाम, लिप स्क्रब और लिप ऑयल। लेकिन यह कुछ ही घंटे के लिए असरदार होते हैं। इसके बाद होंठ फिर से सूख जाते हैं, ऐसे में आप घर पर बने लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो यहां आज हम आपको दो तरह के लिप बाम बनाने का तरीका बता रहे हैं। जिससे आपके होंठ सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेंगे।
घी से बनाएं लिप बाम
घी से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर को कद्दूकस करें और फिर इसे सूती कपड़े में डालकर अच्छे से निचोड़ लें। फिर इसके रस में घी डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे एक कंटेनर में डालें और फिर फ्रीजर में कुछ देर के लिए रख दें। इसे बनाने में आप विटामिन ई कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें चुकंदर का इस्तेमाल किया गया है तो ये बाम आपको गुलाबी होंठ बनाने में मदद करेगा। अच्छे महक के लिए आप अपनी पसंद के तेल का यूज भी कर सकते हैं। जिससे आप अच्छा फील और ज्यादा हाइड्रेटेड महसूस करेंगे।
नारियल तेल से बनाएं लिप बाम
नारियल तेल से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच बीवैक्स को पिघलाएं और फिर इस आघी पिघली वैक्स में एक चम्मच नारियल तेल डालें। अब इसमें शहद और विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर एक कंटेनर में डालें और फिर इन लिप बाम का इस्तेमाल करें। अच्छे रिजल्ट के लिए लिप स्क्रब इस्तेमाल करने के बाद इस बाम को लगाएं। रात में सोते समय लिप बाम को जरूर लगाएं इससे आपके होंठ सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेंगे।