सर्दियों में स्किन के रूखेपन से छुटकारा दिलाएगा ये होममेड आयुर्वेदिक फेस सिरम, जानिए बनाने का तरीका

KNEWS DESK- सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं हमारी त्वचा की नमी छीन लेती हैं। नतीजतन, चेहरा रूखा, बेजान और झुर्रियों वाला दिखने लगता है। लोग इस परेशानी से बचने के लिए महंगे क्रीम और सीरम पर पैसा खर्च करते हैं, लेकिन अक्सर मनचाहा असर नहीं मिलता। ऐसे में आयुर्वेद में बताए गए प्राकृतिक उपाय आपकी त्वचा को फिर से चमकदार और मुलायम बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं एक बेहद असरदार होममेड आयुर्वेदिक फेस सिरम (Homemade Ayurvedic Face Serum) के बारे में, जिसे आप घर पर ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है फेस सिरम?

फेस सिरम त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और भीतर तक पोषण पहुंचाता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं और चेहरा बनाते हैं ग्लोइंग और स्मूद। सर्दियों में इसका नियमित इस्तेमाल त्वचा को रूखेपन और बेजानपन से बचाता है।

सिरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री

इस प्राकृतिक फेस सिरम को बनाने के लिए आपको चाहिए –

  • चुकंदर का पाउडर (Beetroot Powder) – 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) – 2 चम्मच
  • गुलाब जल (Rose Water) – 1 चम्मच
  • विटामिन E कैप्सूल – 1 या 2
  • ग्लिसरीन (Glycerin) – आधा चम्मच
  • तिल का तेल (Sesame Oil) – 1 चम्मच

सिरम बनाने की विधि

  1. सबसे पहले एक साफ कांच की कटोरी लें।
  2. उसमें एक चम्मच चुकंदर पाउडर डालें।
  3. अब इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल, ग्लिसरीन और तिल का तेल मिलाएं।
  4. एक या दो विटामिन E कैप्सूल को काटकर उसका तेल मिश्रण में डालें।
  5. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें ताकि सिरम एकसार हो जाए।
  6. तैयार सिरम को किसी स्प्रे बोतल या छोटे ग्लास कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें।

इस्तेमाल का तरीका

चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखा लें। हथेली पर थोड़ा सिरम लें और हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं। दिन में सुबह और रात दो बार इसका प्रयोग करें। नियमित इस्तेमाल से चेहरा दिखने लगेगा मुलायम, चमकदार और हेल्दी।

इस सिरम के फायदे

  • ठंड में स्किन को गहराई से हाइड्रेशन देता है।
  • ड्राईनेस और झुर्रियों को कम करता है।
  • चुकंदर के एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को प्राकृतिक गुलाबी ग्लो देते हैं।
  • एलोवेरा और गुलाब जल से मिलती है कूलिंग और रिफ्रेशिंग फीलिंग।
  • विटामिन E स्किन सेल्स को रिपेयर कर एंटी-एजिंग इफेक्ट देता है।

अगर आप सर्दियों में अपनी त्वचा की चमक और नमी बनाए रखना चाहते हैं तो इस आयुर्वेदिक फेस सिरम को जरूर आजमाएं। यह पूरी तरह प्राकृतिक, केमिकल-फ्री और बजट-फ्रेंडली है। नियमित उपयोग से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन दिखेगी नर्म, ग्लोइंग और दमकती हुई।