गाजियाबाद की ये मार्केट्स हैं शॉपिंग के लिए बेस्ट, घरेलू सामान से लेकर सूट, साड़ी तक सब कुछ मिलेगा एक ही जगह

KNEWS DESK- शॉपिंग के लिए अक्सर हमें अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग बाजार जाना पड़ता है – कहीं से सूट और साड़ी, तो कहीं से घरेलू सामान। लेकिन गाजियाबाद में कुछ ऐसी मार्केट्स हैं, जहां आपको फैशन, ब्यूटी, घरेलू सामान, किचन आइटम्स और डेकोरेशन से जुड़ी ज़रूरत की हर चीज एक ही जगह पर रीज़नेबल दामों में मिल जाती है। आइए जानें गाजियाबाद की इन प्रमुख बाजारों के बारे में।

घंटाघर मार्केट 

अगर आप एक ही जगह से कपड़े, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और बच्चों के खिलौने जैसी चीजें खरीदना चाहते हैं, तो गाजियाबाद की घंटाघर मार्केट एक बेहतरीन विकल्प है। यह मार्केट पुराने घंटाघर के नाम पर मशहूर है और यहां आपको कई वेरायटी के स्टोर और शोरूम मिलेंगे। खास बात यह है कि यहां रसोई से जुड़ा सामान भी सस्ते दामों में मिल जाता है। गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से आप ऑटो या रिक्शा लेकर सीधे मार्केट के पास उतर सकते हैं। थोड़ा पैदल चलकर आपको मार्केट में प्रवेश करना होगा।

तुराब नगर मार्केट 

तुराब नगर मार्केट गाजियाबाद की सबसे लोकप्रिय और भीड़-भाड़ वाली मार्केट्स में से एक है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम बजट में ज्यादा शॉपिंग करना चाहते हैं।
यहां आपको ब्राइडल लहंगे, ज्वेलरी, एक्सेसरीज, घरेलू डेकोर, जूते और ऑफिस व डेली वियर कपड़े सब कुछ मिल जाएगा – वो भी होलसेल रेट में। यहां पर 250 से 500 रुपये में ट्रेंडी और अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं। साथ ही ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और शादी के फंक्शन की चीज़ें भी आसानी से मिलती हैं। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर यह मार्केट स्थित है।

गांधी नगर मार्केट 

अगर आप ट्रेंडी कपड़े और लेटेस्ट फैशन की तलाश में हैं, तो गांधी नगर मार्केट ज़रूर जाएं। यहां आपको शर्ट, कुर्तियां, सूट और फुटवियर की शानदार रेंज मिलेगी – वो भी 250 से 500 रुपये की कीमत में। फैब्रिक क्वालिटी और प्रिंट पर थोड़ा ध्यान देकर आप यहां से अच्छी डील कर सकते हैं। यह मार्केट लेटेस्ट ट्रेंड्स के कपड़ों और यंग जनरेशन की पसंद के अनुसार चीज़ें उपलब्ध कराता है।

गाजियाबाद की ये तीन प्रमुख मार्केट्स – घंटाघर मार्केट, तुराब नगर मार्केट और गांधी नगर मार्केट – उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो एक ही जगह पर कपड़ों से लेकर घर के सामान तक की शॉपिंग करना चाहते हैं। रीज़नेबल दाम, ढेर सारी वैरायटी और ट्रेंडी कलेक्शन इन बाजारों को खास बनाते हैं।