अक्षरधाम मंदिर के पास घूमने लायक हैं ये बेहतरीन जगहें, जहां परिवार के साथ बितेगा सुकून भरा दिन, आज ही बना लें प्लान

KNEWS DESK- दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर अपनी भव्य कला, संस्कृति और भारतीय परंपरा की झलक के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां हर वीकेंड श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने का प्लान बना रहे हैं, तो सुबह का समय सबसे बेहतर माना जाता है। खास बात यह है कि मंदिर के आसपास कई ऐसी खूबसूरत और दिलचस्प जगहें भी मौजूद हैं, जहां आप दोस्तों या परिवार के साथ पूरा दिन आराम से बिता सकते हैं। सर्दियों के मौसम में इन जगहों को एक्सप्लोर करने का मजा और भी दोगुना हो जाता है।

अक्षरधाम मंदिर के पास घूमने की प्रमुख जगहें

हुमायूं का मकबरा

इतिहास और मुगल वास्तुकला में रुचि रखने वालों के लिए हुमायूं का मकबरा एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्मारक अक्षरधाम मंदिर से लगभग आधे घंटे की दूरी पर स्थित है। दोपहर के समय यहां की धूप और खुले परिसर में परिवार के साथ समय बिताना काफी सुकून देता है।

गुरुद्वारा सीस गंज साह

अक्षरधाम मंदिर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारा सीस गंज साहिब श्रद्धा और शांति का केंद्र है। यहां आप लगभग 40 मिनट में पहुंच सकते हैं। गुरुद्वारे के दर्शन के बाद चांदनी चौक की गलियों में घूमना और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाना एक यादगार अनुभव बन सकता है।

इंदिरा गांधी मेमोरिय

अगर आपको हरियाली और शांत माहौल पसंद है, तो इंदिरा गांधी मेमोरियल आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां आप वॉक करते हुए प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और अपनों के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। मंदिर से ऑटो या टैक्सी के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

राजघाट

अक्षरधाम मंदिर से राजघाट की दूरी भी ज्यादा नहीं है। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थित है। यह जगह बेहद शांत, साफ-सुथरी और हरियाली से भरपूर है। बच्चों के साथ घूमने और उन्हें देश के इतिहास से जोड़ने के लिए यह एक आदर्श स्थान है। बेहतर होगा कि यहां जाते समय टैक्सी लें और साथ में हल्का-फुल्का खाने-पीने का सामान भी रखें।

अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अक्षरधाम मंदिर के साथ इन जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। इससे आपका ट्रिप आध्यात्मिकता, इतिहास और सुकून—तीनों का बेहतरीन मेल बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *