गेंदे का फूल लगाने का सीजन आ गया है जानें कैसे करें रोपाई

KNEWS DESK, कुछ दिनो में सर्दियां आने वाली है इस मौसम में आप गेंदे के फूलों का पेड़ लगा सकते हैं और इस सीजन यह पेड़ अच्छे से लग भी जाता है।

 

अगर आपको गेंदे का फूल पंसद है तो यही शरद सर्दियों वाला मौसम है जिसमें गेंदे का पौधा लगाया जाता है लेकिन कई लोगों को इसको लगाने का तरीका नहीं पता होता है कि इसको किस मौसम में लगाना चाहिए।सही से देखभाल न होने के कारण पेड़ सूख जाते हैं चालिए बताते हैं गेंदे का पौधा कैसे लगाएं।

बीज की मदद से उगाएं

  • हल्की सी मिट्टी  तैयार करलें  जिसमें नमी बिलकुल न हो।
  • इसके बाद गेंदे के बीज को मिट्टी में लगा लेना हैं।
  • अब उस मिट्टी पर हल्का-हल्का पानी का झिड़काव करना हैं।
  • 20-25 दिनों में आपका पौधा नजर आने लगेगा।

गेंदे का फूल लगाने के बाद देखभाल

इसकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको इसमें NPK खाद डालना है याद रहे कि जड़ो में यह खाद न पहुचें क्योंकि पौधे को जलने का डर होता है। इसको गमले के कोने में डाल दें। जब गेंदे के फूल की ग्रोथ हो रही हो तो इसको ऊपर से तोड़ते रहे जिससे इसकी ग्रोथ तेजी से होती है।इसके अलावा इसे धूप दिखाने से फूल अच्छे होते हैं और इस गेंदे के पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचें क्योंकि इससे फूलों को नुकसान होता है।

About Post Author