केसर चाय के हैं जबरदस्त फायदे, तमाम बिमारियों से रखे दूर, अगर आप नहीं पीते हैं तो आज ही से शुरू कर दें पीना

KNEWS DESK- केसर मसाला क्रोकस सैटिवस लिने के फूलों से इकट्ठा किया जाता है| ये बाजार में सबसे महंगा बिकने वाला मसाला है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है| हर रोज रात सोते समय यदि आप केसर वाली चाय पिएंगे तो आपको शरीर संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा| चलिए आपको बताते हैं इसके फायदे के पीछे का कारण…

♦ रात में केसर वाली चाय लेने से सर्दी-खांसी, जुकाम और दूसरे तरह के इन्फेक्शन से बचा जा सकता है| क्योंकि केसर की तासीर गर्म होती है, जो बॉडी को जल्दी हीट करने में मदद करती है|

 

About Post Author