KNEWS DESK- सुबह का समय बहुत जरुरी होती है| सुबह तो समय काफी तेज भागता है और जल्दबाजी में टिफिन तैयार करना पड़ता है लेकिन सबसे ज्यादा समय तो इसमें बीत जाता है कि आज टिफिन में क्या पैक करें आपकी इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको बताते हैं आसान और स्वादिष्ट मिक्स फ्राइड राइस रेसिपी| जिसे आप एक बार खाएंगे तो फिर आपको बार-बार खाने का मन करेगा|
इसके लिए आपको कोई बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है| आप बचे हुए सब्जी, चावल और मसालों से भी इसे तैयार कर सकते हैं| ये बेहद आसान रेसिपी है| सबसे अच्छी बात यह है कि ये रेसिपी स्वाद से भरपूर होने के साथ-साथ हेल्दी भी है|
मिक्स फ्राइड राइस बनाने की रेसिपी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोएं, छीलें और काटकर एक तरफ रख दें| इसके बाद, एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल गर्म हो जाए फिर उसमें कटा हुआ प्याज, अदरक का पेस्ट, मिर्च लहसुन का पेस्ट डालें और भूनें| जब सब्जियां अच्छी तरह से पक जाएं, तो बचे हुए चावल, मसाले और जड़ी-बूटियां डालें| अब आपका स्वादिष्ट और हेल्दी मिक्स फ्राइड राइस बनकर तैयार है, चटनी, सलाद के साथ इसका आनन्द लें|