15 अगस्त के मौके पर घर पर बनाए ट्राई कलर ड्रिंक, हेल्थ के लिए भी होगी काफी अच्छी

KNEWS DESK, 15 अगस्त के अवसर पर लोगों को ट्राई कलर वाली चीजें ज्यादा पसन्द होती हैं फिर वो चाहें बच्चें हों या बड़े। तो इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर बनाए ट्राई कलर ड्रिंक जो हेल्थ के लिए भी काफी अच्छे होते हैं।

Tri-coloured mocktails for Republic Day - The Statesman

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चारों तरफ देशभक्ति की भावना देखने को मिलती है ऐसे में लोग ट्राई कलर वाली चीजें यूज करना पसन्द करते हैं। फिर वो चाहें कपड़े हों या खाने का चीजें हों सभी तिरंगे वाले रंग की पसन्द करते हैं। इस बार आपको तिरंगा रंग का हेल्थी ड्रिकं घर पर बनाना चाहिए जो कीवी, आइसक्रीम और ऑरेंज से मिनटों में बनता था। आइए जानते हैं ट्राई कलर ड्रिंक की रेसिपी।

तिरंगा ड्रिंक बनाने की सामग्री

  • 1 छोटा कप कीवी का पल्प/स्मूदी
  • 4 स्कूप वनीला आइसक्रीम
  • 1 छोटा कप ऑरेंज पल्प
  • 4-5 आइस क्यूब
  • 2 टीस्पून लाइम सीजनिंग

तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि

  •  सबसे पहले दोनों गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें।
  •  इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें।
  • फिर दोनों गिलास में वनीला आइसक्रीम डालें।
  • सबसे ऊपर ऑरेंज का पल्प डालें।
  • गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

About Post Author