KNEWS DESK- इस भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में महिलाएं अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान नहीं रख पाती हैं| सही से केयर न करने पर फेस ख़राब होने लगता है| कामकाजी महिलाओं के पास तो अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होता है| ऐसे में आज हम ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए उनके फेस की देखभाल के कुछ आसान टिप्स बताते हैं, जिनको फॉलो करने से आपका समय भी ज्यादा नहीं लगेगा और चेहरा भी मेंटेन रहेगा|
क्लींजिंग- अपने चेहरे को साफ करने के लिए अच्छे क्लींजर का यूज करें| यह आपकी त्वचा की धूल, आयल और मेकअप को हटाने में मदद करेगा|
टोनर- टोनर के जरिये आप अपनी स्किन पर फिर से निखार ला सकते हैं| यह आपकी त्वचा को फिर से बैलेंस करता है और सूखेपन को कम करता है|
मॉइस्चराइजर- एक अच्छा मॉइस्चराइजर स्किन के लिए बहुत जरुरी है| ये त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा और उसे चिकनी बनाए रखेगा|
सनस्क्रीन- अगर आप दिन के समय में ऑफिस या किसी भी काम से बाहर जाती हैं, तो सनस्क्रीन जरुर लगाएं| इससे आपकी स्किन धूप के हानिकारक असरों से बचेगी|
मेकअप- ऑफिस के लिए साधारण मेकअप का इस्तेमाल करें| एक सिंपल और प्रोफेशनल लुक बनाने के लिए लाइट फाउंडेशन, मस्कारा और न्यूड लिपस्टिक को यूज करें|