अब बिना धोए मिनटों में साफ करें गंदी जैकेट, बस फॉलो करें ये आसान ट्रिक

KNEWS DESK, अगर आपको भी सर्दियों में भारी जैकेट धोना और सुखाना मुश्किल लगता है तो ऐसे में बिना पानी और धूप के जैकेट साफ करने का ये तरीका जरूर जान लें।

 

सर्दियों के मौसम में भारी जैकेट धोना बहुत मुश्किल काम होता है। क्योंकि इन्हें सूखने के लिए कम से कम 1 से 2 दिन का समय लग जाता है और अगर धूप न निकल रही हो तो मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपका जैकेट थोड़ा गंदा हो गया है और आप उसे धोना नहीं चाहते हैं क्योंकि इस मौसम में जैकेट पहनने की जरूरत पड़ जाती है। तो ये क्लीनिंग ट्रिक्स आपकी मदद करेगा। जिसकी मदद से आपकी जैकेट बिना धोले साफ हो जाएगी और इससे बदबू भी दूर हो जाएगी। तो चालिए जानते हैं जैकेट साफ करने का ट्रिक।

जैकेट साफ करने का ट्रिक

अगर आपको कहीं काम से बाहर जाना है और आपका पफर जैकेट या फिर ऊनी जैकेट गंदा हो गया है और आप इसे धुलना नहीं चाहते हैं लेकिन उसी जैकेट को पहनकर जाना चाहते हैं तो इस ट्रिक को फॉलो करें। जैकेट को साफ करने के लिए आपको पाउडर की जरूरत पड़ेगी किसी भी टैल्कम पाउडर की मदद से जैकेट साफ हो जाएगा।

 बिना पानी के गंदी जैकेट साफ करने का तरीका

  • जैकेट को सबसे पहले खोलकर रख दें। अब टैल्कम पाउडर कोई सा भी अच्छी क्वालिटी का लें और उसे कॉलर, बाजुओं और जैकेट पर छिड़क दें।
  • फिर किसी पुराने सूखे टूथब्रश को लेकर गंदगी वाली जगहों पर रगड़ों। पाउडर की चिकनाई पाकर गंदगी रगड़ने से साफ हो जाएगी।
  • अब किसी तौलिये या रफ कपड़े को लेकर हल्के से पानी में भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। ध्यान रहे कि तौलिया बिल्कुल हल्का सा गीला महसूस हो। ज्यादा होने पर जैकेट गीला हो सकता है।
  • बस अब गीले कपड़े की मदद से पूरे जैकेट को अच्छी तरह से पोंछ दें और रगड़कर साफ कर दें।
  • ऐसा करने से जैकेट मिनटों में साफ हो जाएगा और उसमे से आ रही बदबू भी चली जाएगी। बस इस जैकेट को आप सर्दियों में आसानी से पहन सकते हैं।

About Post Author