KNEWS DESK- शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और हर दुल्हन अपनी त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाने में जुटी हुई है। मेकअप तभी खूबसूरत दिखता है जब स्किन अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग हो। ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप घर पर ही नैचुरल कोलेजन क्रीम बना लें, तो आपकी स्किन बिना किसी केमिकल के निखर उठेगी। न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक आसान और असरदार होममेड कोलेजन क्रीम का नुस्खा साझा किया है, जिसे घर की कुछ चीजों से तैयार किया जा सकता है। यह क्रीम त्वचा में कसावट लाती है, पोर्स को खोलती है और अंदर से स्किन को रिपेयर करती है।

घर पर बनाएं कोलेजन क्रीम
इस नैचुरल क्रीम को तैयार करने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरूरत होगी:
- 2 चम्मच चावल का पानी
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 चम्मच विटामिन ई ऑयल
बनाने की विधि
सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिलाएं, जब तक कि एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए। इसे किसी छोटे ड्रॉपर बोतल में भरकर स्टोर कर लें। बस तैयार है आपकी होममेड कोलेजन क्रीम — पूरी तरह नैचुरल और स्किन फ्रेंडली।
कोलेजन क्रीम लगाने का सही तरीका
- इस क्रीम को लगाने का सबसे अच्छा समय रात का होता है।
- सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ करें।
- ड्रॉपर से 2-3 बूंदें क्रीम की लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
- इसे रातभर के लिए चेहरे पर छोड़ दें।
- नियमित उपयोग से त्वचा मुलायम, टाइट और ग्लोइंग हो जाएगी। झुर्रियां, दाग-धब्बे और रूखापन धीरे-धीरे कम होने लगता है।
शादी से पहले अपनाएं ये आसान ब्यूटी टिप्स
कच्चे दूध से चेहरा साफ करें: यह डेड स्किन हटाकर स्किन को क्लीन और सॉफ्ट बनाता है।
बेसन, दही और हल्दी का उबटन लगाएं: यह पारंपरिक उबटन स्किन टोन को ब्राइट बनाता है और नेचुरल ग्लो देता है।
कॉफी और शहद का फेस पैक: स्किन को डीप क्लीन करके फ्रेशनेस लाता है।
दही और हल्दी का पैक: यह अतिरिक्त तेल हटाकर त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है।
आलू का रस लगाएं: यह दाग-धब्बे हल्के करने और स्किन को टोन करने में मदद करता है।
अगर आप आने वाली दुल्हन हैं या शादी के मौसम में चमकदार त्वचा चाहती हैं, तो ये घरेलू उपाय और कोलेजन क्रीम आपके ब्राइडल ग्लो का राज बन सकते हैं — वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के!