बहुत ही कम समय में घर पर बनाएं ‘एप्पल व्हिस्की’, पढ़ें रेसिपी

KNEWS DESK-  सर्दियों में लोग व्हिस्की पीना खूब पसंद करते हैं। सर्दियों में फादेयमंद होता हैं आप अपने घर की पार्टियों या ग्रूवी पूल पार्टी के लिए इस कॉकटेल रेसिपी को बना सकते हैं ये ड्रिंक कम ही समय में बन के तैयार हो जाती हैं| चलिए जानते हैं इसको बनाने की विधि-

सामग्री 

विधि 

एप्पल  व्हिस्की को बनाने के लिए एक गिलास लें और उसमें बर्फ के छोटे- छोटे  टुकड़े डालें। गिलास में बर्फ के टुकड़ों के ऊपर थोड़ी  व्हिस्की डालें।

अब आप गिलास के ऊपर सेब का रस डालें और नींबू  को डाल दें। आनंद लेने के लिए सेब के टुकड़े से सजाएं। इस रेसिपी को आप आराम से घर पर कम समय में बना सकते हैं और पार्टी में मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं |