KNEWS DESK- दादी-नानी के जमाने से ही हल्दी (Turmeric) को खूबसूरती और सेहत दोनों के लिए अमृत माना गया है। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण न केवल त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं, बल्कि चेहरा निखारने में भी मदद करते हैं। हालांकि, हल्दी को सीधे चेहरे पर लगाने से त्वचा पीली पड़ सकती है, इसलिए इसे हमेशा घर की कुछ साधारण चीज़ों के साथ मिलाकर लगाना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे ही आसान हल्दी फेस पैक्स जो आपकी त्वचा को चमकदार और हेल्दी बना देंगे।

हल्दी, बेसन और दही फेस पैक
यह फेस पैक एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, ½ चम्मच हल्दी लें इसके बाद सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिन तक सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक स्किन से डेड सेल्स हटाता है और तेलीय त्वचा में सीबम कंट्रोल करता है, जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आता है।
हल्दी और दूध फेस पैक
यह फेस पैक ड्राय स्किन वालों के लिए बेस्ट है। इस पैक को बनाने के लिए आपको 2 से 3 चम्मच दूध, चुटकीभर हल्दी लेना है और फिर दूध में हल्दी मिलाकर रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। 14 मिनट बाद धो लें यह पैक त्वचा को हाइड्रेशन देता है और जमा मैल हटाता है, जिससे चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है।
हल्दी और शहद फेस पैक
यह फेस पैक एक्ने या पिंपल्स से परेशान लोगों के लिए खास है। इस फेस पैक को बनाने के लिए ½ चम्मच हल्दी, 1 चम्मच शहद लें। फिर दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इसके बाद 10 मिनट बाद धो लें। शहद के एंटीबैक्टीरियल और हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्ने को कम करते हैं और त्वचा को हेल्दी ग्लो देते हैं।
हल्दी चेहरे पर कितनी देर लगानी चाहिए?
हल्दी का रंग त्वचा पर जल्दी चढ़ जाता है, इसलिए इसे 10 से 15 मिनट से ज्यादा देर तक चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। ज्यादा देर रखने पर चेहरा पीला पड़ सकता है।
हफ्ते में कितनी बार लगाएं हल्दी फेस पैक?
बेहतर परिणामों के लिए हल्दी फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना पर्याप्त है। चाहें तो अधिकतम 3 बार उपयोग कर सकते हैं। इससे ज्यादा बार लगाने से त्वचा पर हल्दी का पीला दाग या हल्की जलन हो सकती है।
अगर आप केमिकल-फ्री तरीके से चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो हल्दी से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो। बस सही सामग्री और संतुलित मात्रा में इसका इस्तेमाल करें और कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन हेल्दी, क्लीन और रौनकदार दिखने लगेगी।