गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, चमकेगी आपकी स्किन

KNEWS DESK- मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर आप डेड स्किन, चेहरे की गंदगी और ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं|इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी मुंहासे को काम करती है और चेहरे को गोरा करती है| मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल तरीका है, चेहरे को साफ करने का| इसके नियमित रूप से इस्तेमाल करने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं|  25 Top Benefits of Multani Mitti for Your Face, Skin and Body! - Baggout

 

आइये जानते हैं वे कौन सी चीज़े  जिन्हें मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर आप लगा सकते  है-

1 दूध:मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा और उसे मुलायम बनाएगा। Milk Benefits For Skin| मुल्तानी मिट्टी के फायदे| Skin Care Kaise Karein | multani mitti and milk benefits for face | HerZindagi

2 गुलाब जल:मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं।इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।यह आपके चेहरे को ताजगी और चमक देगा। क्या मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से हमारी त्वचा को पोषण देना संभव है? - Quora

3 शहद:मुल्तानी मिट्टी में थोड़ी मात्रा में शहद मिलाएं।इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रहने दें।इसे गुनगुने पानी से धो लें।यह आपकी त्वचा को नमी और पोषण देगा, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनेगी। शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह खास चीज, स्किन पर आएगा गजब का निखार, मिलेंगे 5 बड़े फायदे - Use this one thing with honey for instant glow in summer skin

4 नींबू का रस:मुल्तानी मिट्टी में कुछ बूँदें नींबू का रस मिलाएं।इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।यह मिश्रण त्वचा को साफ और ताजगी देगा, साथ ही त्वचा की टैनिंग को भी कम करेगा।

Multani Mitti Side Effect: मुल्तानी मिट्टी से स्किन की करती हैं देखरेख तो जानें सेहत के लिए ये कैसे है नुकसानदेह

इन चार चीजों को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर उपयोग करने से आपकी त्वचा में निखार और चमक आ सकती है।

About Post Author