मानसून में बारिश के पानी से पैर कट जाए, तो ठीक होने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

KNEWS DESK- मानसून अपने साथ कई तरह की हेल्थ और स्किन प्रॉब्लम लेकर आता है। इस मौसम में बाल झड़ने लगते हैं, त्वचा ड्राई हो जाती है और पैरों की स्किन कटने लगती है। पैरों की त्वचा कटने पर चलना तक मुश्किल हो जाता है। दरअसल, बारिश के पानी में मिट्टी और बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो पैरों की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए, तो यह समस्या लंबे समय तक बनी रह सकती है और खुजली, जलन जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।

मार्केट में इसके लिए दवाइयां और क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे भी उतने ही कारगर साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय-

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

नारियल तेल पैरों की स्किन के लिए बेस्ट रेमेडी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कटे, जले और खुजली वाली त्वचा को राहत देते हैं। रात को सोने से पहले नारियल तेल प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे पैरों को मॉइस्चर मिलेगा और जलन व खुजली से आराम मिलेगा।

एलोवेरा है फायदेमंद

एलोवेरा त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण कटे पैरों को जल्दी रिपेयर करते हैं। रात को पैरों को अच्छे से साफ कर लें और प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगाकर सो जाएं। इससे त्वचा जल्दी ठीक होगी।

नीम के पत्तों का पानी

नीम में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एक टब में नीम के पत्तों को उबालकर पानी ठंडा कर लें और उसमें 10 मिनट तक पैर डुबोकर रखें। बाद में पैरों को नॉर्मल पानी से धो लें। यह कटे पैरों को जल्दी भरने में मदद करेगा।

टी-ट्री ऑयल का करें यूज

टी-ट्री ऑयल घाव और इंफेक्शन को जल्दी भरने में मदद करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसे किसी एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स कर प्रभावित जगह पर लगाएं। रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें। यह खुजली, जलन और इंफेक्शन से राहत दिलाएगा।