गर्मी में तेज धूप के कारण हो गई है टैनिंग, तो घर पर बेसन में मिलकार बनाएं ये असरदार फेस पैक

    KNEWS DESK- गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग होना आम समस्या है। यह चेहरे, गले और गर्दन पर कालेपन और मैल जमने जैसा प्रभाव छोड़ती है। अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं, तो घरेलू उपायों में से बेसन (Besan) का इस्तेमाल सबसे कारगर माना जाता है। बेसन के प्राकृतिक गुण त्वचा को साफ, निखारने और टैनिंग कम करने में मदद करते हैं।

    बेसन से टैनिंग हटाने के फेस पैक

    1. बेसन, दही और हल्दी का फेस पैक

    • टैनिंग कम करने और चेहरे को निखारने के लिए यह फेस पैक बेहद प्रभावी है।
    • इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, जरूरत अनुसार दही, आधा चम्मच हल्दी चाहिए।
    • बनाने और लगाने का तरीका:
      1. बेसन को कटोरी में डालें।
      2. इसमें दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
      3. आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
      4. चेहरे और गले पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
      5. हल्के हाथों से रगड़ते हुए चेहरे से हटा दें।
    • बेसन की एक्सफोलिएटिंग क्षमता डेड स्किन सेल्स हटाती है, दही त्वचा को ब्लीचिंग गुण देता है और हल्दी त्वचा को निखारती है।

    2. बेसन और गुलाबजल का फेस पैक

    • सामग्री: बेसन, आवश्यकतानुसार गुलाबजल
    • बनाने का तरीका: बेसन में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें।
    • त्वचा की टैनिंग कम होती है और त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है।

    3. बेसन और दूध का फेस पैक

    • बेसन और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा टैनिंग कम होती है और डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं।

    4. बेसन और एलोवेरा का मास्क

    • ताजा एलोवेरा का गूदा लेकर बेसन में मिलाएं।
    • चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगाकर रखें।
    • यह टैनिंग कम करने के साथ-साथ चेहरे पर एक्ने जैसी समस्याओं से भी राहत देता है।

    बेसन के त्वचा पर फायदे

    • डीप क्लेंजिंग– बेसन त्वचा को अंदर तक साफ करता है।
    • एक्सफोलिएशन– डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को नया रूप देता है।
    • ऑयल कंट्रोल– चेहरे के तेल को नियंत्रित करता है और त्वचा की चिपचिपाहट दूर करता है।
    • ब्राइटनिंग– पिग्मेंटेशन, टैनिंग और दाग-धब्बों को कम करता है।
    • एंटी-एजिंग– नियमित इस्तेमाल से त्वचा जवां और निखरी हुई दिखती है।

    नियमित उपयोग

    इन फेस पैक्स को हफ्ते में 2-3 बार लगाने से त्वचा साफ, निखरी और टैनिंग मुक्त दिखाई देती है। गर्मियों में त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी जरूरी है।