अगर आप भी सर्दियों में ड्राई स्किन से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये 4 घरेलू नुस्खे, नमी के साथ दाग धब्बे भी होंगे दूर

KNEWS DESK, सर्दियों में रूखी और बेजान त्वाचा का ख्याल रखने के लिए ट्राई करें कुछ घरेलू नुस्खे। जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।

सर्दियों के मौसम में लगभग सभी की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में स्किन की केयर करना बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में त्वचा की नमी कम होने लगती है जिसकी वजह से शरीर में कई सारी अन्य समस्याएं होने लगती हैं जिसमें  हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या भी शामिल है। इस परेशानी से निपटने के लिए त्वचा में नमी का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप कुछ घरेलु उपाय कर सकते हैं जैसे शहद, एवोकाडो और दही ये स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। ये नेचुरल चीजें स्किन को अंदर से नमी प्रदान करता है साथ ही इसमें हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन-सी युक्त होते हैं। तो आइए, जानते हैं सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओटमील और दही का इस्तेमाल करें 

इसको बनाने के लिए आप 2 चम्मच दही में  1 चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिलाए। फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को  गुनगुने पानी से धीरे-धीरे धो लें फिर चेहरे पर कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

शहद और एवोकैडो का इस्तेमाल करें

इसको बनाने के लिए आप आधे मसले हुए एवोकैडो में 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे  20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फिर अपना पसंदीदा मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं।

खीरा और एलोवेरा का इस्तेमाल करें 

इसको बनाने के लिए 2 चम्मच ताजा या स्टोर से खरीदा हुआ एलोवेरा जेल और आधा कसा हुआ खीरा मिलाएं। इसका पेस्ट बनाने के बाद अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और मॉइस्चराइजर लगाएं।

केला और जैतून तेल का इस्तेमाल करें 

इसको बनाने के लिए 1 चम्मच जैतून का तेल लें और इसमें आधे पके केले को मैश करें। दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को  अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें अब गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें इसके बाद  चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर इन चीजों को अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.