अगर आप भी पाना चाहती हैं इस दिवाली स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें झुमके के बेहतरीन डिजाइन, मिलेगा सुंदर लुक

KNEWS DESK, दिवाली के मौके पर अगर आप भी झुमके पहनने का मन बना रहीं हैं तो आप इन बेहतरीन झुमकों की डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

दिवाली के त्योहार के दिन महिलाएं खास तौर पर साड़ी,ड्रेस या अन्य तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हैं।कई महिलाएं ट्रेंडिंग और लेटेस्ट फैशन पहनती हैं।अगर आप दिवाली पर अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए झुमकों की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। हमने आपके लिए खासतौर पर बेहतरीन झुमकों के केलक्शन की लिस्ट बनाई है। जहां पर आपको अपनी पसंद का झुमका मिल जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन भी ऑर्डर भी कर सकते हैं।

झनक झुमके

इस दिवाली आप झनक झुमके डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।इसको आप साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं।इसको पहनने के बाद आप बहुत सुंदर लगेंगी।आप इसका सिल्वर कलर पहनें।इसका बेहद खूबसूरत डिजाइन मार्केट में मिल जाता हैं।

कुंदन डिजाइन झुमका

दिवाली त्योहार के दिन आप कुंदन झुमके ट्राई कर सकती हैं।इसमें आपको कई तरह के कलर आसानी से मिल जाते हैं।कुंदन डिजाइन झुमके पर लगे स्टोन कई रंग में मिल जाएंगे। जिसको हर तरह की ड्रेस के साथ पेयर कर पहन सकते हैं।

टेम्पल डिजाइन झुमका 

दिवाली पर अगर आप साउथ इंडियन स्टाइल की ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो टेम्पल डिजाइन झुमका ट्राई कर सकती हैं।इसमें आपको कई वैरायटी के झुमके देखने को मिल जाते हैं। हालांकि उस समय मां दुर्गा के चित्र वाले डिजाइन को अधिक पसंद किया जाता था।आप इस झुमके को बनारसी साड़ी या सिल्क साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.