KNEWS DESK, ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल मेकअप के लिए किया जाता है लेकिन अक्सर महिलाएं एक ब्लेंडर को सालों तक यूज करती हैं जो स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है ऐसे में जानते हैं कबतक ब्यूटी ब्लेंडर बदल देना चाहिए।
आजकल मेकअप का क्रेज बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए सभी महिलाओं को मेकअप करना पसंद है। इसके लिए वे बाजार से काफी सारे ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीद लेती हैं। जिसको मेकअप करते समय इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको पता है कि मेकअप प्रोडक्ट्स में कुछ ऐसे भी सामान होते हैं जिन्हें समय रहते बदलना बेहद जरूरी होता है। हम बात कर रहें हैं ब्यूटी ब्लेंडर की जो हर किसी के मेकअप किट में होता है और सबसे ज्यादा यूज फेस मेकअप के लिए किया जाता है। ज्यादा दिन तक यूज करने से चेहरे की त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए ब्यूटी ब्लेंडर को बदलते रहना चाहिए आइए जानते हैं इसको कबतक बदल देना चाहिए।
कब तक बदल देना चाहिए ब्यूटी ब्लेंडर
- ब्यूटी ब्लेंडर को हर तीन महीने में बदल देना चाहिए।
- जब स्पॉन्ज पर किसी तरह का डैमेज दिखने लगे।
- इसका रंग जब पूरी तरह से बदल जाए तो इसे बदल लेना चाहिए।
- मेकअप ब्यूटी ब्लेंडर में से जब बदबू आने लगे तो इसे बदल देना चाहिए।
- जब ब्यूटी ब्लेंडर कट-फट जाए तो इसे बदल लें।
- मेकअप करते समय सभी जगह अच्छे से स्प्रेड न करें तो इसे बदल लें।
इसको साफ करने के लिए अपने स्पंज पर साबुन को घुमाएं और उसपर झाग बना लें। इसके अलावा आप शैम्पू का भी यूज कर सकते हैं या फिर शैम्पू के पानी में इसे कुछ देर के लिए भिगो सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए सिलिकॉन स्क्रब मैट पर धीरे से रगड़ें जिससे ये अच्छे से साफ हो जाएगा और फिर साफ पानी से धोलें ।ब्लेंडर से एक्सट्रा पानी निकालने के लिए स्पंज को एक तौलिये में निचोड़ें और स्पंज को एक साफ और हवादार जगह में सूखने के लिए रख दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तभी इसे मेकअप बैग या फिर ब्लेंडर पाउट में रखें। अगर ब्लेंडर से बदबू आ रही है तो इसे कुछ देर के लिए धूप में अच्छे से सूखने के लिए रख दें। इस तरह से आप ब्यूटी ब्लेंडर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा।