अगर आपको भी आइब्रो थ्रेडिंग करवाने के बाद निकलते हैं दाने तो फॉलो करें इन आसान टिप्स को मिलेगी राहत

KNEWS DESK, अगर आपको भी आइब्रो बनवाने के बाद चेहरे पर निकल आते हैं पिम्पल्स तो आइए जानते हैं कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा।

थ्रेडिंग के बाद चेहरा और खूबसूरत दिखाई देने लगता है। लेकिन थ्रेडिंग करवाने के बाद कई बार चेहरे पर छोटे-छोटे दाने या पिम्पल्स आ जाते हैं, जो न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि दर्द और जलन भी दे सकते हैं। आइए, जानते हैं कि हेयर थ्रेडिंग के बाद दाने क्यों निकलते हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं।

 थ्रेडिंग के बाद चेहरे पर क्यों निकलते हैं दाने?

  • जिन लोगों की स्कीन अधिक सेंसिटिव होती है,उनके चेहरे पर दाने निकल आते हैं। जिसकी वजह से त्वचा पर जलन होती है और छोटे दाने निकलने लगते हैं।
  •  थ्रेडिंग करते समय यूज होने वाला धागा या अन्य उपकरण साफ नहीं हैं, तो उनमें मौजूद बैक्टीरिया चेहरे पर आ सकते हैं। जो मुंहासों का कारण बन सकते हैं।
  • थ्रेडिंग के समय त्वचा पर खिंचाव पड़ता है, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचाता है और स्किन में जलन और दाने बनने लगते हैं।
  • स्किन पर एलर्जी के कारण भी थ्रेडिंग के बाद छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं।

थ्रेडिंग करवाने के बाद दानों से बचने के लिए उपाय

  • थ्रेडिंग के तुरंत बाद आईब्रो में एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। ऐसा करने से त्वचा पर किसी भी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।
  • थ्रेडिंग के बाद चेहरे पर बर्फ से हल्की-हल्की मालिश करें। ऐसा करने से त्वचा की जलन कम होने के साथ दाने और मुंहासे निकलने की संभावना भी कम हो जाती है।
  • आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और जलन की समस्या कम होगी।
  • थ्रेडिंग के तुरंत बाद धूप में निकलने से बचें।

About Post Author