केन्यूज डेस्क : एक महिला का कहना है कि उसके पति को उस पर जरा सा भी भरोसा नहीं हैं.वहीं महिला ने बताया कि उसकी एक 5साल की मासूम सी बेटी हैं मगर पति को लगता है कि वो उसका पिता नहीं है जिसकी वजह से उसने पैटरनिटी टेस्ट करवाया,रिपोर्ट आने के बाद सभी को हैरान कर दिया.
अक्सर देखा जाता है कि संबंधों में विश्वास जरुरी होता है,और अगर रिश्ता पति -पत्नी के बीच की हो तो और भी जरुरी हो जाता है,क्योंकि दोनों जीवन की रेलगाड़ी की वो पटरी की तरह होते है.जिसमें रिश्तों की गाड़ी दौड़ती है.वहीं कहीं एक पटरी इधर-उधर हो जाएं तो समझों की दुर्घटना होना तय है.जीं अगर एक बार पति-पत्नी के बीच भरोसें की दीवार टूट जाएं तो वह कभी भी नहीं खड़ी हो सकती है.ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है.
एक महिला का कहना है कि उसका लाइफ पार्टनर को उस पर जरां सा भरोसा नहीं है.महिला ने बताया कि उसका पति उस पर शक करता है.जिसकी वजह से उसने अपना पैटरनिटी टेस्ट करवाया.
‘पति को कभी धोखा नहीं दिया’
महिला ने बताया कि टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई.जिसके बाद से सभी हैरान है.वही उसने कहा कि ‘मैनें अपने पति को कभी धोखा नहीं दिया और वो मेरी 5साल की बेटी के पिता है’
‘हमारा रिश्ता झूठा लगता है’
वहीं महिला ने बताया कि ‘मेरे पति को लगता है कि मै उसको धोखा दें रही हूं मगर मैनें कभी भी अपने पति को धोखा नहीं दिया है,जिसके चलते वो मुझसे तलाक लेना चाहते है और जब से उन्होंने तालाक की बात की है तब से मैं रोए जा रही हूं .मैंने कभी धोखा नहीं दिया और मैं उसने बहुत प्यार करती हूं.और हम लोग काफी समय से एक दूसरे के साथ रहे है.और हमारा प्यार कॉलेज के समय का है,और वो काफी सुंदर और शांत स्वभाव के है.’
‘ मैं किसी और के संबंध में थीं’
वहीं महिला ने बताया कि ‘हम दोनों के मिलने के पहले से मैं किसी के साथ रिेलशन में थी.लेकिन बेटी के पिता मेरे पति ही है.हम दोनों काफी समय से बच्चें के लिए कोशिश कर रहे है’
‘मैं कैसे भरोसा दिलाऊं कि वहीं पिता है’
महिला ने दावा किया है कि ‘मै जानती तो मैं टेस्ट नहीं ही न करवाने देती तो मैं बिल्कुल ही टेस्ट नहीं करवाने देती.वहीं टेस्ट की रिपोर्ट के आने के बाद उन्हें लगता हैं कि वह हमारी बेटी के पिता नहीं है.और उसने जो टेस्ट करवाया है वो पूरी तरह से गलत है…मुझे बहुत डर लग रहा है’
‘काश मैंने वो टेस्ट न कराया होता ‘
‘मुझे नहीं पता ये सब कैसे हुआ. लेकिन एक पुलिस ऑफिसर हमारे घर आया और हमारा स्टेटमेंट लिया. जिसके बाद हमने उस हॉस्पिटल पर मामला दर्ज,किया जहां मैंने हमारी बेटी को जन्म दिया था. मैं नहीं जानती कि मेरे बच्चे के साथ क्या हुआ. इस सबके बाद मेरा पति तो वापस आ गया लेकिन मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई. काश, हमने वो टेस्ट ही नहीं करवाया होता.’
महिला ने बताया ‘हम तीनों के ही टेस्ट किए गए. जिसके बाद हमारा डॉक्टर के साथ अप्वॉइंटमेंट था लेकिन वह किसी कारणवश कैंसिल हो गया. लेकिन हमें टेस्ट में पता चला कि हमारी बेटी न ही मेरे पति की हैं न ही मेरी’
‘मै अपनी बेटी के साथ सोती हूं तो डर लगता हैं कि कोई आएगा और मेरी बेटी को मुझसें छीनकर ले जाएगा.मैं यहीं प्रार्थना करती हूं वो जहां भी ठीक हो’