हूडेड आइज़ पर परफेक्ट आईलाइनर लगाने में होती है दिक्कत? जानें ये आसान टिप्स, अब विंग कभी नहीं छिपेगी!

KNEWS DESK- मेकअप में आईलाइनर की अपनी एक खास जगह होती है। बिना लाइनर लगाए मेकअप हमेशा अधूरा सा लगता है, क्योंकि यह आंखों को शार्प, बोल्ड और डिफाइन करने का काम करता है। लेकिन अगर आपकी आंखें hooded हैं।यानि आंखें खोलने पर पलक का फोल्ड लाइनर को ढक लेता है। तो लाइनर लगाना चुनौती बन जाता है। खासतौर पर परफेक्ट विंग बनाना, मोटी लाइन से बचना और लाइनर के गायब हो जाने की समस्या आम है।

अगर आप भी इन दिक्कतों से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां दिए गए आसान और प्रैक्टिकल टिप्स से आप बिना किसी मेहनत के परफेक्ट विंग्ड लाइनर लगा पाएंगी और सबसे खास बात, यह लाइनर आंखें खोलते ही गायब नहीं होगा।

हूडेड आइज़ पर आईलाइनर लगाने के बेस्ट टिप्स

1. आंखें खुली रखकर लाइनर लगाएं

अधिकतर लोग लाइनर नीचे देखकर लगाते हैं, लेकिन hooded eyes में यह गलती है। आंखें पूरी तरह खुली रखें और वहीं से विंग की दिशा तय करें। इससे सही जगह का अंदाजा लगेगा और विंग फोल्ड में छिपेगा नहीं।

2. पतली लाइन ही सबसे ज़्यादा प्रभावी होती है

हूडेड आंखों में मोटी लाइन आपकी आंखों को और छोटा दिखाती है। ऊपरी लैशलाइन पर सुपर थिन लाइन बनाएं। इससे आंखें बड़ी, खुली और नेचुरली शार्प दिखेंगी।

3. टेप का इस्तेमाल बिलकुल सटीक विंग का राज़

अगर आप शुरुआत कर रही हैं, तो टेप का इस्तेमाल बहुत मददगार होगा। आंख के बाहरी कोने पर हल्का सा टेप चिपकाएं।उसके सहारे विंग बनाएं नतीजा एकदम प्रोफेशनल फिनिश!

4. जेल लाइनर है आपका बेस्ट फ्रेंड

लिक्विड लाइनर जल्दी फोल्ड पर ट्रांसफर हो जाता है। Hooded eyes के लिए जेल लाइनर सबसे बेहतर माना जाता है। यह स्मूथ लगता है, जल्दी सूखता है और फैलता नहीं।

5. आई के कॉर्नर को थोड़ा उठाएं

लाइनर लगाते समय आंख के बाहरी कोने को हल्के से ऊपर उठाएं। इससे आंखें लिफ्टेड दिखती हैं। विंग का एंगल परफेक्ट बनता है और आंखें ज्यादा ग्लैमरस लगती हैं।

6. निचली लैशलाइन पर ब्लैक लाइनर से बचें

नीचे गहरा लाइनर लगाने से आंखें और छोटी दिखती हैं। अगर कुछ लगाना हो, तो ब्राउन या न्यूड काजल का इस्तेमाल करें। इससे लुक सॉफ्ट और क्लासी बनेगा।

7. विंग को कॉटन स्वैब से करें शार्प

चाहे कितना भी अच्छा मेकअप करें, फिनिशिंग ही लुक को प्रोफेशनल बनाती है। माईसैलर वॉटर में कॉटन स्वैब डुबोकर विंग को साफ करें। इससे विंग एकदम शार्प, स्लीक और पर्फेक्ट दिखेगी।

8. लाइनर फैल जाए, तो घबराएं नहीं!

कभी-कभी लाइनर फैल जाता है खासकर गर्मी या पसीने में। सबसे पहले उसे सूखने दें। फिर हल्के हाथ से मेकअप रिमूवर में भिगोकर साफ करें। इससे पूरा मेकअप खराब नहीं होगा। हूडेड आइज में लाइनर लगाना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन बिल्कुल नहीं। सही तकनीक, सही प्रोडक्ट और थोड़े से प्रैक्टिस के साथ आप भी बेहद खूबसूरत, शार्प और पर्फेक्ट विंग बना सकती हैं।

इन टिप्स को अपनाएं और आपका लाइनर न गायब होगा, न फैलकर लुक खराब करेगा। अब हर बार मेकअप में आएगी नई चमक और आपकी आंखें दिखेंगी सबसे ज्यादा आकर्षक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *