हरियाली तीज 2025: इस खास दिन मेकअप से पहले लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार

KNEWS DESK- 27 जुलाई को पूरे देश में हरियाली तीज का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह दिन खासतौर पर महिलाओं के लिए बहुत अहम होता है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। यह पर्व भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन की स्मृति में मनाया जाता है।

तीज के दिन महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं, गहनों से सजती हैं और झूला झूलकर त्योहार का आनंद लेती हैं। लेकिन इस बार अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन सबसे ज्यादा ग्लो करे और मेकअप भी बेदाग दिखे, तो मेकअप से पहले एक खास फेस पैक जरूर लगाएं।

मेकअप से पहले क्यों जरूरी है स्किन प्रेप?

स्किन को प्रेप करना मेकअप का पहला और जरूरी स्टेप होता है। आमतौर पर इसके लिए क्लींजर, टोनर या स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस बार एक नेचुरल और असरदार फेस पैक से स्किन को पहले ही ग्लोइंग और साफ बना लें, ताकि मेकअप स्मूद और लॉन्ग लास्टिंग हो।

फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 2–3 चम्मच दूध
  • आधा चम्मच चावल का आटा

कैसे बनाएं जिलेटिन फेस पैक?

  1. एक बाउल में जिलेटिन, कॉफी पाउडर और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  2. इस मिक्सचर को 10–15 मिनट के लिए माइक्रोवेव में हल्का गर्म करें।
  3. थोड़ा ठंडा होने पर इसमें आधा चम्मच चावल का आटा मिला लें।
  4. आपका फेस पैक तैयार है।

कैसे करें इस फेस पैक का इस्तेमाल?

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें और सूखा लें।
  • अब ठंडा किया गया फेस पैक चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं।
  • इसे 10 मिनट तक सूखने दें।
  • सूख जाने के बाद इसे धीरे-धीरे पील करें।
  • फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं।
  • ध्यान दें: इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए ये ट्रिक्स भी अपनाएं

आइस फेशियल करें– मेकअप से पहले चेहरे को बर्फ में कुछ मिनट तक डुबोएं या आइस क्यूब से मसाज करें। इससे स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।

मसाज जरूर करें– चेहरे की हल्की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरा ग्लो करता है।

हरियाली तीज के इस पावन मौके पर अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन दमके और मेकअप स्मूद दिखे, तो ये फेस पैक और स्किन केयर ट्रिक्स जरूर अपनाएं। त्योहार पर आपका लुक निखरेगा और आप सबसे खास दिखेंगी।