KNEWS DESK- सर्दियों में स्किन का रूखापन एक आम समस्या है, खासकर चेहरे पर ड्राइनेस और फ्लेकी स्किन ज्यादा नजर आती है। ऐसे में अगर अचानक पार्टी में जाना पड़ जाए तो सिर्फ मॉइस्चराइजर और मेकअप बेस काफी नहीं होता। परफेक्ट और स्मूद मेकअप के लिए जरूरी है कि डेड स्किन हटे और त्वचा को सही पोषण मिले।

इसी को ध्यान में रखते हुए जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट सुपर्णा त्रिखा ने एक बेहद आसान और नेचुरल नुस्खा बताया है, जो पार्टी से पहले सिर्फ 2 मिनट में आपकी रूखी त्वचा को सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बना सकता है।
क्यों जरूरी है नेचुरल स्किन केयर?
आजकल ज्यादातर लोग इंस्टेंट रिजल्ट के चक्कर में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें केमिकल्स होते हैं। वहीं, किचन में मौजूद नेचुरल चीजें स्किन के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार होती हैं, बस जरूरत है सही जानकारी की।
क्या चाहिए इस फेस पैक के लिए?
इस लास्ट-मिनट स्किन प्रेप के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी:
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच फ्रेश क्रीम (मलाई)
- 1 चम्मच या जरूरत के मुताबिक ओटमील (जई) का आटा
ओटमील डेड स्किन को हटाता है और सेंसिटिव स्किन को राहत देता है। शहद त्वचा में नमी भरकर उसे लॉक करता है, जबकि फ्रेश क्रीम स्किन को मुलायम बनाकर नैचुरल मॉइस्चराइजर का काम करती है।
कैसे करें इस्तेमाल?
तीनों चीजों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ी और मलाई मिला सकते हैं।
अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और करीब 2 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्क्रब करें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
तुरंत मिलेगा ग्लो
सुपर्णा त्रिखा के मुताबिक, यह पैक सिर्फ 2 मिनट में ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो ले आता है। इससे स्किन टाइट या खिंची हुई महसूस नहीं होती और चेहरा इंस्टेंट पार्टी रेडी बन जाता है। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार अपनी रेगुलर स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं।
न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट
अगर आप न्यू ईयर पार्टी या किसी खास मौके पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह नुस्खा आपके लिए बेस्ट है। पार्टी से पहले इसे अप्लाई करने से डेड स्किन हटेगी, त्वचा को पोषण मिलेगा और मेकअप भी ज्यादा स्मूद और फ्लॉलेस लगेगा। कम समय में नेचुरल ग्लो चाहिए, तो यह देसी फेस पैक जरूर ट्राई करें।