शादी से पहले पाएं नैचुरल ग्लो! घर पर बनाएं यह आसान फेस पैक, जानें तरीका

KNEWS DESK, शादी का सीजन आने वाला है, और दुल्हनों के लिए चेहरे पर नैचुरल ग्लो पाना जरूरी हो जाता है। पार्लर में हजारों रुपये खर्च करने की बजाय आप घर पर ही इस फेस पैक का इस्तेमाल कर नैचुरल ग्लो पा सकती हैं। यह फेस पैक आपकी स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा।

फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • संतरे का छिलका
  • 2 चम्मच छिली हुई मसूर की दाल
  • 2 चम्मच चावल
  • 2 चम्मच अलसी
  • 2 चम्मच मुलेठी पाउडर
  • 1 चम्मच हल्दी
  • 6-8 केसर के धागे
  • 2 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच बेसन

 

फेस पैक बनाने का तरीका:

  1. संतरे का छिलका ड्राई करें:
    संतरे के छिलके को एक कढ़ाही में हल्का गर्म करें ताकि यह सूख जाए।
  2. सामग्री को रोस्ट करें:
    मसूर की दाल, चावल और अलसी को हल्का सा रोस्ट करें।
  3. पाउडर तैयार करें:
    सभी चीजों को एक ग्राइंडर जार में डालकर पाउडर बना लें और किसी एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें।

फेस पैक लगाने का तरीका:

  1. पेस्ट तैयार करें:
    एक बाउल में थोड़ा पाउडर लें और इसमें कच्चा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  2. फेस पैक अप्लाई करें:
    इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन, हाथों और पैरों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। इसके बाद पानी से धो लें।

रोजाना इस्तेमाल के फायदे:

मसूर की दाल स्किन को गोरा और चमकदार बनाने में मदद करती है, जबकि चावल आपकी स्किन को ग्लास जैसा ग्लो देगा। रोजाना 15-20 दिन तक इसका इस्तेमाल करने से स्किन के दाग-धब्बे भी साफ होंगे। शादी के दिन तक आपकी स्किन पर ऐसा नैचुरल ग्लो होगा कि लोग देखते रह जाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.