बालों को बनाना है मजबूत और घना, तो ट्राई करें अंडे से बना हेयर मास्क, जानें नेचुरल हेयर मास्क विधि

KNEWS DESK, अगर आप भी अपने बालों को कुछ नेचुरल तरीके से मजबूत और घना बनाना चाहते हैं। तो अंडे को अलग-अलग तरीकों से बालों के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं अंडे से हेयर मास्क बनाने की विधि।

बालों को जड़ से मजबूत बनाने में अंडा बहुत फायदेमंद होता है। ये आपके बालों को मजबूत रखने के साथ-साथ लंबे, काले, खूबसूरत, हेल्दी और घना बनाए रखने में भी मदद करते हैं। कई बार हमारे बाल धूल मिट्टी और गलत लाइफस्टाइल की वजह से भी कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को और भी कमजोर बना देते हैं। इसके लिए आप घर पर कुछ घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए अंडा बेटर ऑप्शन है। तो आइए जानते हैं किन किन तरीको से अंडे का इस्तेमाल करें।

जैतून तेल और अंडे का हेयर मास्क 

अंडे में ऐसे प्रोटीन होते हैं जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। वहीं, जैतून का तेल आपके बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है और साथ ही स्कैल्प को हेल्दी रखता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में 1 अंडा लें और इसमें 2 बूंद जैतून का तेल मिलाएं। आप चाहे तो इसमें 1 चम्मच शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इन तीनों को अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें और बालों में लगाएं। इसे कम से कम 30 मिनट तक लगाए रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

अंडा और एलोवेरा का हेयर मास्क

एलोवेरा बालों की नमी बनाए रखने में काफी फायदेमंद होता है और साथ ही इसे लगाने से बाल मुलायम हो जाते हैं। अगर आप इसमें अंडा मिलाते हैं तो इसके पोषक तत्व बढ़ जाते हैं, जो बालों को और मजबूत बनाते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरे में 2 अंडे लें और इसमें एलोवेरा के पत्तों से उसके जैल को निकाल लें। अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों पर 15 मिनट तक लगाएं रखें इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

अंडे का हेयर मास्क 

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो आपके बालों को मजबूत बनाएं रखने में मदद करता है। इसको बनाने के लिए आप 1 या 2 अंडे को एक कटोरे में तोड़ लें और इसके सफेद और पीले पार्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को सीधे अपने बालों पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें नींबू भी मिला सकते हैं। इस हेयर मास्क को 30 मिनट तक लगाएं रखें और इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत और चमकदार हो जाएंगे।

About Post Author