KNEWS DESK- दुर्गा पूजा की रौनक हर जगह देखने को मिलती है। मां दुर्गा के पंडाल, पूजा-पाठ और महिलाओं का संवरना इस त्योहार की खूबसूरती बढ़ा देता है। हर महिला चाहती है कि इस खास मौके पर उनका लुक परफेक्ट हो। सही आउटफिट और ज्वेलरी के साथ मेकअप भी जरूरी है, लेकिन ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

ड्राई स्किन पर मेकअप लंबे समय तक टिकता नहीं और बेस फ्लॉलेस नहीं दिखता। ऐसे में सही स्टेप्स फॉलो करना बहुत जरूरी है।
स्टेप 1: स्किन को प्रेप करें
मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से तैयार करना जरूरी है। फेसवॉश से चेहरा साफ करें, टोनर से फ्रेश टच दें और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं। आप चाहें तो फेस ऑयल या सीरम भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 2: हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाएं
ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर जरूरी है। इससे स्किन स्मूद दिखती है और मेकअप का स्टे लंबा रहता है।
स्टेप 3: सही फाउंडेशन चुनें
ड्राई स्किन वालों के लिए लिक्विड या क्रीमी फाउंडेशन बेस्ट होता है। इसे ब्रश के बजाय ब्यूटी ब्लेंडर से हल्के हाथों से ब्लेंड करें ताकि बेस फ्लॉलेस दिखे।
स्टेप 4: कंसीलर और सेटिंग
आंखों के नीचे और हाईलाइट पॉइंट्स पर कंसीलर लगाएं और हल्के हाथों से ब्लेंड करें। इसके बाद मेकअप को सेट करने के लिए लूज पाउडर का कम से कम इस्तेमाल करें।
स्टेप 5: ब्लश और हाइलाइट
ब्लश के लिए क्रीमी ब्लश चुनें। चीकबोन्स, नाक और कपिड्स बो पर हाइलाइटर लगाएं। आई मेकअप के लिए ड्रेस के अनुसार आईशेडो कलर और वाटरप्रूफ काजल व मस्कारा का इस्तेमाल करें।
स्टेप 6: लिप्स की देखभाल
होठों को प्रेप करने के लिए लिप बाम लगाएं। इसके बाद क्रीमी लिपस्टिक अप्लाई करें। दुर्गा पूजा पर रेड, मरून या पिंक शेड्स लुक को इंहांस करेंगे।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इस दुर्गा पूजा पर ड्राई स्किन होने के बावजूद परफेक्ट, फ्लॉलेस और ग्लोइंग लुक पा सकती हैं।