संतरे के छिलकों को बेकार समझकर फेंके नहीं, बल्कि घर महकाने से लेकर जानें इस्तेमाल करने के गजब तरीके

KNEWS DESK, अगर आप भी संतरा  खाकर उसका छिलका फेंक देते हैं तो जान लें संतरे के छिलके को इस्तेमाल करने के गजब तरीके।तो आइए जानते हैं संतरे के छिलकों के फायदे।

 

संतरा विटामिन सी का अच्छा स्रोत है इसे लोग सर्दियों में खूब खाना पसंद करते हैं। अक्सर लोग संतरे के छिलके को फेंक देते हैं वहीं कुछ लोग संतरे के छिलके काे धूप में सुखाकर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C, और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो न केवल आपकी सेहत बल्कि आपकी डेली लाइफ को भी बेहतर बना सकते हैं। लेकिन आप इन छिलकों को कभी ना फेंके ये घर को महकाने के लिए बेस्ट रूम फ्रेशनर हैं। चालिए जाने कैसे संतरे के छिलके से बन सकता है रूम फ्रेशनर।

इसके छिलके से बनाएं रूम फ्रेशनर 

आप संतरे को जब भी खाने के लिए छीलते हैं तो कमरे में बहुत अच्छी सी महक फैल जाती है। आप इन फ्रेश छिलकों को किसी शैसे पाउच में भरकर कमरे में टांग दें। जिससे आपके कमरे में इसकी महक धीरे-धारे फैलती रहे।

उबालकर रख लें 

संतरे के छिलके को पानी में डालें साथ में लौंग और एक टुकड़ा दालचीनी को डालकर उबालें। फिर इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। जब भी आपको  जरूरत हो तो कमरे में स्प्रे कर दें। संतरे में इतनी महक होती है कि इसको उबालते समय कमरे में महक फैल जाती है।

रूम में रखें प्लांट्स करें साफ

संतरे के छिलकों से कमरे में रखें प्लांट्स की पत्तियों को साफ करें। ऐसा करने से ना केवल पत्ते साफ हो जाएंगे बल्कि कमरे में संतरे की अच्छी खुशबू फैलेगी। जिससे आप फ्रेश महसूस करेंगे ।

किचन की सफाई

संतरे के छिलकों में एसिडिक गुण होते हैं जो किचन के दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं। संतरे के छिलकों को सिरके में डालकर कुछ दिनों के लिए रखें। इसे नेचुरल क्लीनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए संतरे खाने के बाद उसके छिलके ना फेंके बल्कि उसे इस तरह से इस्तेमाल करें।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

संतरे के छिलकों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पाचन में मदद करते हैं। इन्हें चाय में मिलाकर पीने से डिटॉक्सिफिकेशन होता है। संतरे के छिलकों को सुखाकर टी पाउडर के साथ उबालें और इसकी चाय तैयार कर लें। इसे हेल्दी चाय के तौर पर भी पी सकते हैं। ये आपके सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.