भूलकर भी नहीं करें अपना मेकअप किट शेयर, हो सकती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स

KNEWS DESK, मेकअप किट शेयर करने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ये चीजें और इन्हें क्यों न शेयर करें, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

मेकअप करते समय अक्सर लड़कियां आपना मेकअप किट फ्रेंड्स के साथ शेयर करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं,  ऐसा करना आपकी स्किन के लिए भारी पड़ सकता है। शेयरिंग करना अच्छी बाता है लेकिन, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें शेयर करना बीमारी का कारण बन सकता है। मेकअप किट शेयर करने से आपको कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानी हो सकती है। मेकअप किट शेयर करने से आंखों में इंफेक्शन, स्किन प्रॉब्लम, होंठों में दाने और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। तो आइए जानते हैं  इससे होने वाली स्किन प्रॉब्लम।

त्वाचा की समस्या

मेकअप शेयर करने से सबसे पहला खतरा आपकी त्वचा में बैक्टीरिया और वायरस एक दूसरे से फैल सकता है। इससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। जैस कि एक्जिमा या हीव्स  हो सकती है।

स्किन फंगल इन्फेक्शन

मेकअप ब्रश या एप्लीकेटर करने से करने से दाद जैसे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अपने ब्रश का इस्तेमाल किसी और न करने दें।

आंखों में दिक्कत

अगर आप अपना मस्कारा या काजल किसी के साथ शेयर करते हैं तो इससे आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है। जैसे कि कंजंक्टिवाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है।

होंठों में एलर्जी

लिपस्टिक, ब्रश, मस्कारा जैसे मेकअप उत्पादों को शेयर करने से आपकी त्वचा और होंठ पर एलर्जी हो सकती है। जैसे की जलन, खुजली और दर्द, इसलिए कोशिश करें की आप अपना मेकअप किट किसी के साथ शेयर न करें चाहे वह कितना भी खास क्यों न हो।

मेकअप किट शेयर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  •  मेकअप किट इस्तेमाल करने से पहले ब्रश और स्पंज को अच्छे से साफ कर लें।
  • अगर कोई व्यक्ति इंफेक्टेड है, तो उसके साथ मेकअप किट कभी भी शेयर करें।
  • ज्यादा लिपस्टिक और काजल शेयर करने से बचें
  • मेकअप लगाने ले से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
  • किसी के साथ पेंसिल काजल शेयर कर रहें हैं, तो उसके यूज करने के बाद उसे शार्प कर लें।

 

About Post Author