डार्क स्पॉट्स लगा रहे हैं खूबसूरती में दाग, जानिए कैसे दूर करे डार्क स्पॉट्स को

KNEWS DESK- आजकल की बिजी लाइफ और पूरा दिन स्क्रीन को देखने से डार्क स्पॉट्स की प्रॉब्लम सभी में देखने को मिल रही है डार्क स्पॉट की वजह से खुबसूरत से खुबसुरत लोगों के चेहरे की चमक फीकी लगने लगती है ऐसे में सभी डार्क स्पॉट्स को दूर करने के उपाये ढूढ़ने में लगे हुए है पर आपको पता है कि घर के किचन में रखीं  कुछ चीजों की मदद से हम डार्क स्पॉट्स को दूर कर सकते है|  जिनको फॉलो करके आप हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को कम कर सकते हैं|

ज्यादा गर्मी, स्किन प्रॉब्लम्स और हार्मोनल बदलाव की वजह से भी  स्किन पर डार्क स्पॉट्स आने लगते हैं. चेहरे पर होने वाले डार्क स्पॉट्स को हाइपरपिग्मेंटेशन के नाम से भी जाना जाता है. डार्क स्पॉट्स खूबसूरती पर किसी धब्बे से कम नहीं है. चेहरे से डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए लोग तमाम तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन कई बार रिजल्ट उनके मुताबिक नहीं हो पाता है.पर कुछ घर की चीजों के अप डार्क स्पॉट्स को कम कर सकती है|

कुछ घर की समाग्री जिनसे दूर कर सकते हैं डार्क स्पॉट्स-

चावल का पानी- चावल का पानी (Rice Water) अमीनो एसिड्स. एंटी-ऑक्सीडेंट्स और खनिजों से भरपूर होता है जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में सहायक है| इस पानी को लगाने पर त्वचा की कसावट बढ़ने में भी मदद मिलती है. वहीं, चावल के पानी से टैनिंग, दाग-धब्बों (Dark Spots)और सनबर्न की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है|

लेमन का जूस-  स्किन पर पुराने डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले स्किन पर कोई भी लाइट मॉइश्चराइजर अप्लाई करना चाहिये और लेमन टोनर के लिए नींबू का रस लेकर उसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं|

हल्दी-  हल्दी ​एंटीबैक्टीरियल, ​एंटी इंफ्लेमेटरी और ​एंटी-फंगल होती है, इसलिए यह आपकी त्वचा पर पिंपल का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को ​एक्टिव नहीं होने देती साथ में स्किन में मेलेनिन के प्रोडक्शन को रेग्युलेट करने में मदद करती है, जिससे डार्क स्पॉट्स की समस्या दूर रहती है|

 एलोवेरा जेल-  त्वचा पर लोवेरा लगाने से सनबर्न और त्वचा की चोट भी शांत हो जाती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो एंटीऑक्सिडेंट की उपस्थिति से बढ़ाए जाते हैं। उनकी संयुक्त उपस्थिति सूजन को कम करने और उपचार को बढ़ावा देने में मदद करती है।

About Post Author