LIFESTYLE DESK : आपने खीरे का सलाद और खीरे का रायता तो अक्सर खाया होगा|लेकिन खीरा सिर्फ खाने के लिए ही नही बल्कि हमारे फेस की स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है|अपनी स्किन की देखभाल करना बहुत जरुरी है|अपनी खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए हम हर रोज तरह-तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं|तो चलिए आज हम आपको घर में ही खीरे का टोनर बनाना बतायेंगे|
खीरा आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है| खीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो चिड़चिड़ी स्किन को शांत करने में मदद करते हैं|और रेडनेस दूर करने और चेहरे की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है| खीरा टोनर स्किन के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है|मारकेट के प्रोडक्ट्स में केमिकल मिला होता है|तो इससे अच्छा है,कि आप घर में बना कर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें|जो अपनी ख़ूबसूरती को बरकरार रखे|
खीरे का टोनर बनाने का तरीका
पहले खीरे को कद्दूकस कर लें|कद्दूकस करे हुए खीरे का रस किसी बाउल में निकल लें|फिर खीरे के रस और गुलाब जल दोनों को बराबर मात्रा में लें|इन दोनो को अच्छी तरह मिलाकर किसी स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें|आपका फेस टोनर तैयार है|आप रोज इसको अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं|
खीरे की मदद से आप एक और टोनर बना सकते हैं|जिसमे खीरे और अलोवीरा दोनों को पीस कर इसका जूस इसका जूस निकाल ले|और इसे किसी बाउल में करके फ्रिज में रख दें|रोज रात में सोते समय कॉटन या स्प्रे की मदद से अपने फेस पर अप्लाई करें|
खीरे और ग्रीन टी का टोनर बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करें| और इसको निचोड़कर इसका जूस निकाल लें| फिर इस जूस में ग्रीन टी और थोडा लेमन जूस मिक्स करके अच्छी तरह से इसका मिश्रण बना लें|अब इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भर लें और फ्रिज में रख दें|फिर रोजाना इसे अपने फेस पर लगायें