कॉफी पीने के शौकीन जरूर जाएं दिल्ली के ये मशहूर कैफे, जहां हर कप में मिलेगा स्वाद और सुगंध का कमाल

KNEWS DESK- भारत में चाय के दीवानों की कोई कमी नहीं, लेकिन अब कॉफी प्रेमियों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है। सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान मिटाने का तरीका, एक कप कॉफी कई लोगों के लिए एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है। किसी को एस्प्रेसो पसंद है, तो किसी को कैपुचिनो या लाटे। कोई दूध वाली कॉफी पीता है, तो कोई ब्लैक कॉफी से दिन शुरू करता है।

दिल्ली जैसे शहर में कॉफी सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एक अनुभव बन चुकी है। यहां के कई कैफे अपने माहौल, स्वाद और अनोखी कॉफी फ्लेवर के लिए मशहूर हैं। अगर आप भी कॉफी के शौकीन हैं, तो ये कैफे आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

आमा कैफे

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में स्थित आमा कैफे युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर है। यहां की कॉफी हिमालयन कॉफी बीन्स से तैयार की जाती है, जो इसे खास बनाती है। कैफे का माहौल शांत और आरामदायक है, जहां आप दोस्तों या पार्टनर के साथ बढ़िया वक्त बिता सकते हैं। सुबह 7:30 से रात 10 बजे तक खुलने वाला यह कैफे स्वादिष्ट फास्ट फूड, पिज्जा, बर्गर और डेसर्ट के लिए भी जाना जाता है।

देवन्स साउथ इंडियन कॉफी एंड टी प्राइवेट लिमिटेड

अगर आप असली साउथ इंडियन कॉफी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन के पास स्थित देवन्स कॉफी एंड टी प्राइवेट लिमिटेड जरूर जाएं। यह कैफे और स्टोर दोनों का मिश्रण है, जहां आप अलग-अलग फ्लेवर की कॉफी पी भी सकते हैं और खरीद भी सकते हैं। यह जगह दिल्ली के सबसे पुराने कॉफी स्थलों में से एक है और पारंपरिक कॉफी के शौकीनों के लिए परफेक्ट स्पॉट है।

इंडियन कॉफी हाउस

दिल्ली का इंडियन कॉफी हाउस नॉस्टैल्जिया से भरा एक क्लासिक कैफे है। कनॉट प्लेस के मोहन सिंह प्लेस की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित यह जगह पुराने दौर की याद दिलाती है। यहां की साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी और साधारण लेकिन स्वादिष्ट खाना लोगों को बार-बार खींच लाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र और पुराने पत्रकार इसे अब भी अपनी पसंदीदा मीटिंग स्पॉट मानते हैं।

दिल्ली हाइट्स कैफे

कैफे दिल्ली हाइट्स अपने मॉडर्न लुक और विविध मेन्यू के लिए जाना जाता है। सरदार पटेल मार्ग पर स्थित यह कैफे कॉफी के साथ-साथ रसदार लुसी बर्गर, पास्ता, मॉकटेल और कॉकटेल्स के लिए भी मशहूर है। अगर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ रिलैक्स्ड कॉफी डेट प्लान करना चाहते हैं, तो यह जगह परफेक्ट है।

ब्लू टोकाई

दिल्ली में अगर किसी कॉफी ब्रांड ने अपना अलग नाम बनाया है, तो वो है ब्लू टोकाई । साकेत स्थित इस कैफे में आप स्पैनिश लाटे, कोकोनट जैगरी लाटे, हॉट चॉकलेट और मोचा जैसी कई अनोखी वैरायटी ट्राई कर सकते हैं। यहां की ताजी भुनी हुई कॉफी बीन्स और सौम्य माहौल इसे कॉफी प्रेमियों का स्वर्ग बना देते हैं।

दिल्ली की सर्दी और एक गर्म कप कॉफी का साथ इससे बेहतर कॉम्बिनेशन शायद ही कोई हो। चाहे आप काम के बीच में ब्रेक लेना चाहते हों या किसी खास के साथ कॉफी डेट प्लान करना, ये पांचों कैफे आपको बेहतरीन माहौल और लाजवाब कॉफी का अनुभव देंगे। तो अगली बार जब कॉफी पीने का मन करे, तो घर की बजाय दिल्ली के इन खास कैफेज में जाएं जहां हर घूंट में स्वाद और सुकून दोनों मिलेगा।