KNEWS DESK- दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाने वाला भाई दूज का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस साल भाई दूज 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों को उपहार देकर हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

त्योहारों के बीच यह दिन परिवार में एकता, प्यार और अपनापन बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में अगर आप अपने भाई या बहन के लिए खास गिफ्ट सोच रहे हैं, तो यहां कुछ बजट फ्रेंडली और यूज़फुल गिफ्ट आइडियाज दिए गए हैं, जो इस त्यौहार को और भी यादगार बना सकते हैं।
स्टाइलिश सिपर या बोतल
अगर आप एक सिंपल लेकिन डेली यूज़ वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, तो स्टाइलिश सिपर या बोतल एक बेहतरीन विकल्प है। यह 250 रुपये से 1000 रुपये तक के बजट में आसानी से मिल जाती है। आप यूनिक डिजाइन और कलर चुन सकते हैं जो आपकी बहन की पर्सनैलिटी से मेल खाए।

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
अपनी और बहन की फोटो वाला कलर-चेंजिंग मग, एलईडी फोटो फ्रेम या नेम-प्रिंटेड बैग एक इमोशनल और खूबसूरत तोहफा हो सकता है। इसके अलावा नाम लिखा हुआ लेदर वॉलेट या एक्सेसरी कॉम्बो भी एक अच्छा विकल्प है। खरीदते समय अपनी बहन की पसंद का ध्यान रखना न भूलें।
स्टेशनरी गिफ्ट्स
अगर आपकी बहन को लिखना, ड्रॉ करना या जर्नलिंग पसंद है, तो सुंदर डायरी, कलर पेन सेट या आर्ट किट गिफ्ट में दें। यह गिफ्ट न केवल उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ाएगा बल्कि आपके स्नेह की याद भी दिलाएगा।

ज्वेलरी या हैंड वॉच
थोड़ा ज्यादा बजट रखने वालों के लिए ज्वेलरी सबसे प्यारा विकल्प है। आप सिल्वर की लाइटवेट ईयररिंग्स, रिंग्स या ट्रेंडी हैंडवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट न सिर्फ सुंदर होते हैं बल्कि लंबे समय तक यादगार भी रहते हैं।

भाई दूज का यह त्यौहार केवल गिफ्ट्स का आदान-प्रदान नहीं बल्कि रिश्तों में अपनापन और प्रेम का प्रतीक है। इसलिए इस बार गिफ्ट के साथ एक प्यारा संदेश या कार्ड देना न भूलें — क्योंकि शब्दों का भाव ही रिश्तों को सबसे ज्यादा मजबूत बनाता है।