KNEWS DESK- आजकल फैशन और ग्रूमिंग के दौर में नेल एक्सटेंशन का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। खूबसूरत और स्टाइलिश नाखून पाने के लिए महिलाएं बड़े शौक से एक्सटेंशन करवाती हैं। लेकिन गर्मियों के उमस भरे मौसम में नेल एक्सटेंशन की देखभाल करना आसान नहीं होता। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए, तो न केवल नाखून खराब हो सकते हैं, बल्कि आपकी स्किन और हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है।

यहां हम बता रहे हैं गर्मियों में नेल एक्सटेंशन से जुड़ी कुछ आम लेकिन गंभीर गलतियां, जिनसे बचकर आप अपने नेल्स को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं।
नमी से बचाव न करना
गर्मियों में पसीना आना आम बात है, लेकिन यही नमी अगर नेल एक्सटेंशन और नेचुरल नेल्स के बीच जमा हो जाए, तो यह फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकती है। इससे नाखूनों में बदबू, पीलापन और दर्द भी हो सकता है। क्या करें-हाथों को बार-बार सुखाएं, गीले हाथों से काम करने से बचें,एंटी-फंगल हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें।
सस्ते सैलून और लोकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
कम कीमत के चक्कर में महिलाएं ऐसे सैलून चुन लेती हैं जहां न तो हाइजीन का ध्यान रखा जाता है और न ही क्वालिटी का। लोकल ग्लू और जेल से स्किन एलर्जी, जलन और त्वचा की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। क्या करें- केवल प्रोफेशनल और प्रमाणित सैलून में ही एक्सटेंशन करवाएं। प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और साफ-सफाई की जांच करें।

रीफिल करवाने में देरी करना
नेल एक्सटेंशन की एक समय सीमा होती है। अगर समय पर रीफिल नहीं करवाया जाए, तो वे ढीले होकर टूट सकते हैं, जिससे आपके असली नाखून भी डैमेज हो सकते हैं।क्या करें-हर 2 से 3 हफ्ते में एक्सटेंशन रीफिल जरूर करवाएं। ढीले नेल्स को नज़रअंदाज़ न करें।

बिना ग्लव्स के घरेलू काम करना
बर्तन धोना, कपड़े साफ करना या सफाई करते समय नेल्स लगातार पानी और केमिकल्स के संपर्क में आते हैं, जिससे नेल एक्सटेंशन कमजोर हो जाते हैं और उनका रंग भी फीका पड़ सकता है। क्या करें- घर के काम करते वक्त रबर या सिलिकॉन ग्लव्स पहनें। एक्सटेंशन की पकड़ बनाए रखने के लिए उन्हें सूखा रखें।
लगातार एक्सटेंशन करवाना
बिना ब्रेक लिए बार-बार नेल एक्सटेंशन करवाने से नेचुरल नाखूनों की ग्रोथ धीमी हो सकती है, उनका टेक्सचर बदल सकता है और वे टूटने लगते हैं। क्या करें- हर 2 से 3 महीने में एक ब्रेक लें। इस दौरान नाखूनों को नेचुरल रहने दें और उन्हें पोषण दें।

नेल एक्सटेंशन आपकी खूबसूरती को जरूर बढ़ाते हैं, लेकिन उनकी देखभाल और सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। खासकर गर्मियों में, जहां पसीना और नमी एक्सटेंशन को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप इन सामान्य लेकिन अहम गलतियों से बचेंगी, तो आपके नेल्स रहेंगे हेल्दी, मजबूत और लंबे समय तक खूबसूरत।