KNEWS DESK- गर्मी और बरसात के मौसम में घरों में लाल चींटियों की समस्या आम हो जाती है। ये बेहद छोटी होती हैं और अक्सर नजर भी नहीं आतीं, लेकिन जब ये झुंड बनाकर किचन, बाथरूम, बेड या खाने की चीजों पर कब्जा जमाती हैं, तो काफी परेशानी खड़ी कर देती हैं। खासकर मीठी चीजों के पास इनका आना तय होता है, और कई बार शरीर पर काट भी लेती हैं, जिससे जलन, खुजली या सूजन तक हो सकती है।

अगर घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग हैं, तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि चींटियों के काटने से संक्रमण का खतरा रहता है। बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले स्प्रे या पाउडर से राहत तो मिलती है, लेकिन ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक उपाय ज्यादा सुरक्षित और असरदार होते हैं। आइए जानते हैं लाल चींटियों को भगाने के 5 आसान घरेलू नुस्खे।
सिरके का स्प्रे
सफेद सिरके की तीखी गंध चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक भाग सफेद सिरका और एक भाग पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। जहां भी चींटियां दिखाई दें, वहां इसका छिड़काव करें। सिरके की गंध उनके सूंघने की शक्ति को बाधित कर देती है और वो उस जगह से दूर चली जाती हैं।
नमक चींटियों के लिए खतरनाक
नमक भी चींटियों को रोकने का एक बेहद आसान और सस्ता तरीका है। जहां-जहां चींटियां नजर आती हैं, वहां मोटी परत में नमक छिड़क दें। या फिर नमक मिले पानी से घर में पोछा लगाएं। ये उपाय न सिर्फ उन्हें भगाएगा, बल्कि उनके दोबारा लौटने की संभावना भी कम करेगा।

लहसुन नेचुरल रिपेलेंट का असरदार तरीका
लहसुन की गंध चींटियों को दूर रखने में बेहद असरदार है। लहसुन की कुछ कलियों को कुचलकर चींटियों के आने-जाने के रास्तों पर रखें। चाहें तो लहसुन का रस निकालकर पानी में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं। ये उपाय काफी लंबे समय तक असर करता है।
संतरे और नींबू के छिलके
संतरे और नींबू के छिलकों में पाए जाने वाले सिट्रस तत्व चींटियों के लिए जहरीले होते हैं। छिलकों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और चींटियों के रास्ते में लगाएं। या फिर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इससे चींटियां उस जगह से दूर भाग जाएंगी और उनका रास्ता बदल जाएगा।

हल्दी और फिटकरी
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जबकि फिटकरी एक बेहतरीन प्राकृतिक कीट-नाशक है। हल्दी और फिटकरी को मिलाकर पाउडर तैयार करें और इसे उन स्थानों पर छिड़कें जहां चींटियां दिखाई देती हैं। यह उपाय न सिर्फ चींटियों को भगाता है, बल्कि उनके वापस आने की संभावना को भी खत्म करता है।
रासायनिक उत्पादों की जगह इन घरेलू और प्राकृतिक नुस्खों को अपनाकर आप लाल चींटियों की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि असरदार भी हैं — खासकर तब, जब घर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग या पालतू जानवर हों। तो अब जब अगली बार लाल चींटियों का झुंड दिखे, तो इन देसी नुस्खों से करें उनका सफाया!