बच्चे के नाम को लेकर मां बाप में हुआ जोरदार झगड़ा, हाई कोर्ट ने किया बच्चे का नामकरण

KNEWS DESK – आजकल नवजात बच्चे का नामकरण करना काफी मुश्किल हो गया है| परिवार में बच्चे के नाम को लेकर कई बार सब में सहमति नहीं होती है जिसके चलते कई बार आपस में अनबन शुरू हो जाती है| ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है| जिसमें एक पति पत्नी के बीच बच्चे के नामकरण को लेकर जोरदार झगड़ा हो गया है जिसके बाद बच्चे का नाम हाई कोर्ट ने रखा| आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं|

नामकरण को लेकर हुआ पति-पत्नी का झगड़ा 

नवजात बच्चे का नाम रखना कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाता है| कई बार घरवालों के बीच नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाती है. ऐसा ही एक मामला केरल में हुआ| नाम पर सहमति नहीं बनी तो केस हाई कोर्ट तक पहुंच गया| बच्चे की मां और बाप के बीच नाम को लेकर झगड़ा इस कदर हुआ कि आखिर में हाई कोर्ट ने ही बच्चे का नाम रख दिया| हाई कोर्ट ने पैरेंट्स पैट्रिया अधिकार का इस्तेमाल करते हुए बच्चे का नाम रखा| इस मामले पर हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले में मां-बाप के बजाय बच्चे के अधिकार को वरीयता दी जाती है और उसी को ध्यान में रखा जाता है|

बच्चा पैदा होने के बाद नाम रखने को लेकर उसके मां और बाप के बीच झगड़ा हो गया| जब बच्चा स्कूल जाने लायक हुआ और स्कूल ने बिना नाम का बर्थ सर्टिफिकेट लेने से इनकार कर दिया| अब पत्नी ने कुछ और नाम बताया और पति ने दूसरा नाम| इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया| आखिर में कोर्ट को इसमें देखल देना पड़ा|

हाई कोर्ट ने किया नामकरण 

हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि माता-पिता का यह झगड़ा सुलझने में समय लग सकता है और यह बच्चे के लिए ठीक नहीं है| हाई कोर्ट ने इस केस में पैरेंट्स पैट्रिया अधिकार का इस्तेमाल किया और बच्चे का नामकरण किया| कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बच्चे के कल्याण को सबसे ऊपर रखा जाता है| कोर्ट ने नाम रखते समय बच्चे के परिवार के सांस्कृतिक विचार और माता-पिता के हितों का भी ध्यान रखा| खबरों के मुताबिक मां अपने बच्चे का नाम पुण्य नायर रखना चाहती थी जबकि पिता अपने बेटे का नाम पद्म नायर रखना चाहते थे| अब कोर्ट ने इस बच्चे का नाम पुण्य बालगंगाधरन नायर या पुण्य बी नायर रख दिया है|

About Post Author