केरल: पथानामथिट्टा में सबरीमाला मंदिर चिथिरा अट्टा विशा उत्सव के लिए खुला, भगवान अयप्पा को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

KNEWS DESK, केरल के पथानामथिट्टा में सबरीमाला मंदिर चिथिरा अट्टा विशा उत्सव के लिए खुला। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। मंदिर का उद्घाटन समारोह शाम पांच बजे से शुरू होगा।

Woman In Sabarimala Temple,केरल: सबरीमाला मंदिर में एंट्री के बाद बिंदु ने बताई दर्शन की पूरी कहानी - sabarimala temple know how bindu entered and offered prayer of lord ayyappa - Navbharat

केरल में सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर बुधवार को त्रावणकोर राज्य के अंतिम राजा श्री चिथिरा थिरुनल बलरामवर्मा महाराजा के जन्मदिन के मौके पर खास उत्सव के लिए खोला गया।
सबरीमाला मंदिर में चिथिरा अट्टा विशा उत्सव गुरुवार को होगा। इसका समापन विशेष अनुष्ठान के साथ होगा।वहीं मंदिर में उद्घाटन समारोह शाम पांच बजे शुरू हुआ। मेलशांति वी. एन. महेश ने इसका नेतृत्व किया। भगवान अयप्पा को श्रद्धांजलि देने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सन्निधानम में उमड़ी।

चिथिरा के दिन निर्मल्य दर्शन, पाडी पूजा, पुष्पाभिषेकम और कलाभाभिषेकम समेत खास पूजा-पाठ किया जाता है। उत्सव पूरे दिन जारी रहेगा। वहीं रात 10 बजे हरिवरसनम गाया जाएगा। बता दें कि ये त्रावणकोर राज्य के अंतिम राजा को सम्मान करने का दिन है। जो अपने जन्मदिन पर सबरीमाला जाकर विशेष पूजा करते थे। चिथिरा अट्टा विशा उत्सव के बाद मंदिर बंद हो जाएगा और 15 नवंबर को मंडला-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के लिए फिर से खुलेगा। ये तीर्थयात्रा के अगले चरण की शुरुआत का प्रतीक है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.