केरल स्थानीय निकाय: UDF को बढ़त, LDF–NDA के बीच कड़ा मुकाबला, मतगणना जारी

डिजिटल डेस्क- केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। दो चरणों में हुए मतदान के बाद आज मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में राजनीतिक तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है। 11 और 13 नवंबर को हुए इन चुनावों में कुल 73.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन नतीजों को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बार राज्य में पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम समेत कुल 1199 स्थानीय निकायों के 23,573 वार्डों पर मतदान कराया गया था। स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF), लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और भाजपा के नेतृत्व वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

अब तक के रुझानों में UDF की बढ़त बरकरार

केरल राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक के रुझानों में UDF 387 वार्डों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं सत्तारूढ़ LDF 283 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि NDA 71 वार्डों पर बढ़त बनाए हुए है। इन आंकड़ों से साफ है कि कांग्रेस नीत गठबंधन मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, हालांकि अंतिम नतीजों में बदलाव की संभावना बनी हुई है। जिला स्तर पर मलप्पुरम में UDF का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। यहां की 12 नगरपालिकाओं में से 11 में UDF ने जीत हासिल की है, जबकि LDF को करारी शिकस्त मिली है। वहीं पलक्कड़ जिले में मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है। यहां की 83 ग्राम पंचायतों में से 48 में LDF आगे है, जबकि UDF 19 पंचायतों में और NDA तीन पंचायतों में बढ़त बनाए हुए है।

शशि थरूर के गढ़ वाली सीट पर टिकी है नजरें

राजधानी तिरुवनंतपुरम सीट पर भी सबकी नजरें टिकी हैं। यह क्षेत्र कांग्रेस नेता शशि थरूर का गढ़ माना जाता है, ऐसे में यहां के नतीजे राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। तिरुवनंतपुरम में रुझान आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *