केरल: कासरगोड के मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी से हुआ हादसा,150 से ज्यादा घायल

KNEWS DESK, कासरगोड जिले के नीलेश्वरम में स्थित थेरु अनहुत्तम्बलम मंदिर में बीती रात आयोजित उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आठ की स्थिति गंभीर है। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

केरल: मंदिर में उत्सव कार्यक्रम में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 से  ज्यादा लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

स्थानीय सूत्रों के अनुसार पटाखे फोड़ने के दौरान निकली चिंगारी ने पटाखों को रखने वाली जगह में आग लगा दी, जिससे भीषण विस्फोट हुआ। इस घटना में अधिकतर घायल महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं नीलेश्वरम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मंदिर के सचिव, अध्यक्ष समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह आतिशबाजी का प्रदर्शन बिना अनुमति के किया गया था और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था।

एक पूर्व मंदिर अधिकारी ने बताया कि इस उत्सव के लिए दूरदराज के इलाकों से लोग एकत्र हुए थे और यहां आमतौर पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी का आयोजन नहीं किया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा किसी को नहीं था, लेकिन जब विस्फोट शुरू हुआ तो वहां खड़े लोगों में भय व्याप्त हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद दो दिवसीय उत्सव के सभी शेष कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

About Post Author