कर्नाटक की राजनीति में फिर दिखी ‘नाश्ता डिप्लोमेसी’, सीएम सिद्धारमैया पहुंचे डीके शिवकुमार के घर, चार दिनों में दूसरी मुलाकात

KNEWS DESK- कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एक बार फिर नाश्ते की मेज पर आमने-सामने बैठे। यह मुलाकात चार दिनों में दोनों नेताओं की दूसरी ‘ब्रेकफास्ट मीटिंग’ थी, जिसने राज्य की राजनीतिक हलचल के बीच सियासी संदेशों को और मजबूती दी है।

सुबह सीएम सिद्धारमैया, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास पहुंचे। वहां डीके शिवकुमार और उनके भाई व बेंगलुरु ग्रामीण के सांसद डीके सुरेश ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शिवकुमार के कार्यालय ने दोनों नेताओं की नाश्ते के दौरान चर्चा करती तस्वीरें भी जारी कीं।

मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि “आज मैंने अपने घर पर माननीय मुख्यमंत्री को नाश्ते पर बुलाया। हम कांग्रेस के विज़न के अनुसार सुशासन और कर्नाटक के सतत विकास के लिए समर्पित हैं।”

शनिवार को भी दोनों नेता सीएम आवास पर नाश्ते के दौरान मिले थे। लगातार दो बैठकों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि शीर्ष नेतृत्व आपसी समन्वय और राजनीतिक मैसेजिंग पर गंभीरता से काम कर रहा है।

सोमवार को सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि वे मंगलवार को शिवकुमार के आवास जाएंगे, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि उन्हें अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। बाद में शाम को डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक निमंत्रण साझा किया।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस मुलाकात को स्वागतयोग्य बताया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पिछले एक महीने से चल रही चर्चाओं का सौहार्दपूर्ण समाधान हो। दोनों नेता पार्टी आलाकमान के निर्देश पर दूसरी बार मिले हैं। अलग-अलग महत्वाकांक्षाएं होना गलत नहीं है।

कर्नाटक में पिछले दिनों से नेतृत्व परिवर्तन के कयास तेज हैं। कांग्रेस के भीतर कथित तौर पर “ढाई-ढाई साल” के समझौते की चर्चा चल रही है, जिसके अनुसार अब डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *