SSC 2023:स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी किया SSC परीक्षा 2023 का कैलेंडर ……

KNEWS DESK…स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी परीक्षा 2023 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। ये कैलेंडर अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 में होने वाली परीक्षाओं के लिए हैं।अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 (टियर-II) 25, 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होगी। वहीं, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा (टियर II) 02 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2023 (पेपर- II) 04 दिसंबर को आयोजित होगी।इसके अलावा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 2023 (टियर- II) का आयोजन 22 दिसंबर 2023 में किया जाएगा।

 टियर 2 एग्जाम के लिए पात्रता 

जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, सीपीओ टियर 1 परीक्षा पास की है।वह टियर 2 एग्जाम में बैठने के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि वह अधिक जानकारी के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।

इस तरह चेक करें तारीखें-

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर एसएससी परीक्षा 2023 कैलेंडर लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार के सामने परीक्षा की तारीख आ जाएंगी।
  • स्टेप 5: उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड करें।
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इस पेज का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

About Post Author