Railway Vacancy 2024: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी डिटेल

KNEWS DESK, रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। साउदर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 67 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करके इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

North Eastern Railway Recruitment 2018 For 954 Gateman Posts - Amar Ujala  Hindi News Live - 10वीं पास के लिए रेलवे में वैकेंसी, सैलरी 25 हजार रुपये,  निःशुल्क करें आवेदन

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन 7 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं। जिसकी अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2024 बताई जा रही है। वहीं आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।  इच्छुक उम्मीदवारों को rrcmas.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट पर ही आवश्यक डिटेल्स और आगे के अपडेट भी उपलब्ध होंगे। इन पदों पर कुल 67 कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इसके लिए 10वीं-12वीं पास किए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री भी आवश्यक है। इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं इसके लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं। साथ ही चयन के लिए विभिन्न चरणों की परीक्षा देनी होगी, जिसमें फील्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार हर महीने 18,000 रुपये से लेकर 29,200 रुपये तक वेतन प्राप्त होगा।

About Post Author