10वीं पास के लिए इंडिया पोस्ट ने GDS के 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, आज से ही शुरू हुए आवेदन

KNEWS DESK- भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं| रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं, उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2023 है| चलिए हम आपको इससे जुड़ी और जानकारियां देते हैं और ये भी बताते हैं कि उम्मीदवार कैसे अप्लाई कर सकते हैं|

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

इंडिया पोस्ट के इन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. इस पर जाना होगा| सभी कैंडिडेट्स 24 से 26 अगस्त तक आवेदनों में सुधार कर सकते हैं|

इतने पदों पर होंगी भर्तियां

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30041 पद भरे जाएंगे| आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए| इन पद के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा| वहीं एससी, एसटी कैटेगरी, महिला कैंडिडेट्स और ट्रांस वुमेन के लिए आवेदन मुफ्त है|

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए| दसवीं में उसके पास मैथ्स और इंग्लिश विषय होना जरूरी है| साथ ही उम्मीदवार ने सेकेंडरी स्टैंडर्ड तक वहां की स्थानीय भाषा पढ़ी हो|

इस तरह करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं| यहां होमपेज पर Registration Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें| ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें| अब फीस भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों की पुष्टि करें| अब फॉर्म जमा कर दें| आखिर में उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें|

About Post Author