IBPS RRB भर्ती 2025: 13,217 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

KNEWS DESK – इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में 14वीं भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13,217 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पद किसके लिए

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 7,972 पद, ऑफिसर स्केल-I – 3,007 पद, जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 854 पद, आईटी ऑफिसर स्केल-II – 87 पद, सीए ऑफिसर स्केल-II – 16 पद, लॉ ऑफिसर स्केल-II – 48 पद, ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II – 16 पद, एमबीए फाइनेंस/मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II – 15 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II – 50 पद, ऑफिसर स्केल-III – 199 पद पर भर्ती निकली है| आवेदन शुल्क SC, ST, PwBD उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है।

https://x.com/jitendermeena93/status/1962355297424642516

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में कई चरण होंगे| पहले ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2025 में होगा जिसका रिजल्ट दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक आएगा| मेन एग्जाम जनवरी-फरवरी 2026 के बीच होगा| इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रिजल्ट के बाद होगा|

    योग्यता और आयु सीमा

    • क्लर्क और ऑफिसर स्केल-I – स्नातक डिग्री, आयु 18 से 30 वर्ष।
    • जनरल बैंकिंग ऑफिसर स्केल-II – स्नातक + 2 साल का अनुभव।
    • आईटी ऑफिसर स्केल-II – इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/आईटी में स्नातक + 1 साल अनुभव।
    • सीए ऑफिसर स्केल-II – ICAI से CA + 1 साल अनुभव।
    • लॉ ऑफिसर स्केल-II – LLB + 2 साल अनुभव।
    • ट्रेजरी/एमबीए ऑफिसर स्केल-II – फाइनेंस/मार्केटिंग में MBA या CA + 1 साल अनुभव।
    • एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II – कृषि/डेयरी/पशुपालन में डिग्री + 2 साल अनुभव (आयु सीमा 21-32 वर्ष)।
    • ऑफिसर स्केल-III – स्नातक डिग्री + 5 साल अनुभव (आयु सीमा 21-40 वर्ष)।