KNEWS DESK, नामकुम के खोजाटोली मैदान में प्रस्तावित मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये की किस्त वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में घोषित राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर लिया गया है।
राशि वितरण कार्यक्रम आज यानी 28 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शोक की अवधि समाप्त होने के बाद इस कार्यक्रम की अगली तारीख घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक की अवधि के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।”
राजकीय शोक की अवधि और कार्यक्रमों पर प्रभाव
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 27 दिसंबर 2024 को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुआ। उनके निधन पर भारत सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। झारखंड राज्य सरकार ने भी भारत सरकार के अनुरूप सात दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया है। राज्य के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और झारखंड में किसी भी सरकारी कार्यक्रम या समारोह को स्थगित किया गया है।
मंईयां सम्मान योजना और मुख्यमंत्री का वादा
मंईयां सम्मान योजना का उद्देश्य झारखंड के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह 1,000 रुपये प्रदान करती थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनी तो इस राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार जब उनकी सरकार बनी, तो इस फैसले को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई, और मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये प्रतिमाह की किस्त वितरण करने का निर्णय लिया गया। इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो प्रतिमाह 1,000 रुपये से अधिक की सहायता की आवश्यकता महसूस करते हैं।